Last Updated:September 18, 2025, 16:12 IST
CBSE Exam 2025-26: अगर आप CBSE स्कूल में पढ़ते हैं या आपका कोई रिश्तेदार 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहा है, तो ये खबर आपके लिए इम्पॉर्टेंट है. सीबीएसई ने लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (LOC)को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं.

CBSE Exam 2025-26: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सभी स्कूलों को साफ-साफ कह दिया है कि 2025-26 बोर्ड एग्जाम के लिए लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (LOC) में स्टूडेंट्स का डेटा बिल्कुल सही-सही भरें यानी, स्टूडेंट का नाम, जन्मतिथि और सब्जेक्ट कोड में कोई गड़बड़ नहीं होनी चाहिए. अगर गलती हो गई तो 13 से 27 अक्टूबर 2025 तक cbse.gov.in पर सुधार का मौका मिलेगा, लेकिन इसके लिए एक्स्ट्रा फीस देनी पड़ सकती है.
LOC में क्या-क्या सही करना जरूरी?
CBSE ने स्कूलों को चेतावनी दी है कि LOC भरते वक्त स्टूडेंट्स की डिटेल्स उनके स्कूल एडमिशन रिकॉर्ड से पूरी तरह मेल खानी चाहिए यानी नाम की स्पेलिंग, जन्मतिथि और चुने गए सब्जेक्ट्स के कोड में जरा भी चूक नहीं होनी चाहिए. गलत डेटा की वजह से बाद में स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर पर दिक्कत हो सकती है और बोर्ड कोई रिस्क नहीं लेना चाहता.
सब्जेक्ट कोड चुनने में बरतें सावधानी
सब्जेक्ट कोड चुनना आसान नहीं होता.CBSE ने स्कूलों से कहा है कि कोड सही-सही डालें वरना बाद में पछताना पड़ेगा. यहां कुछ जरूरी कोड्स की लिस्ट है-
कक्षा 10 के लिए:
हिंदी-A: 002
हिंदी-B: 085
उर्दू-A: 003
उर्दू-B: 303
गणित (मानक): 041
गणित (बेसिक): 241
कक्षा 12 के लिए:
हिंदी कोर: 302
हिंदी वैकल्पिक: 002
अंग्रेजी कोर: 301
अंग्रेजी वैकल्पिक: 001
संस्कृत कोर: 322
संस्कृत वैकल्पिक: 022
उर्दू कोर: 303
उर्दू वैकल्पिक: 003
गणित: 041
एप्लाइड मैथ्स: 241
स्कूल वालों को इन कोड्स को ध्यान से चेक करना होगा, ताकि स्टूडेंट्स को सही सब्जेक्ट्स में एग्जाम देने का मौका मिले.
सुधार का मौका: 13 से 27 अक्टूबर तक
CBSE ने स्कूलों को राहत देते हुए एक सुधार विंडो दी है जो 13 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2025 तक खुली रहेगी. इस दौरान स्कूल LOC में गलतियां सुधार सकते हैं.अगर आपने LOC जमा कर दी और फीस भी भर दी लेकिन बाद में कोई गलती पकड़ में आई तो इस विंडो में उसे ठीक कर सकते हैं. बस ध्यान रहे-सुधार के लिए एक्स्ट्रा फीस देनी होगी.सुधार के बाद स्कूल हर स्टूडेंट की वेरिफिकेशन स्लिप निकाल सकते हैं और अगर उसमें भी कोई गलती दिखे तो उसे अपडेट करने का ऑप्शन रहेगा यानी CBSE ने पूरी कोशिश की है कि स्टूडेंट्स को कोई दिक्कत न हो.
9वीं और 11वीं के लिए भी यही नियम
ये सिर्फ 10वीं और 12वीं की बात नहीं है.कक्षा 9 और 11 के LOC फॉर्म भरते वक्त भी यही नियम लागू होंगे यानी नाम,जन्मतिथि और सब्जेक्ट डिटेल्स में कोई गलती नहीं होनी चाहिए.स्कूलों को 13 से 27 अक्टूबर तक का समय इनके लिए भी मिलेगा.
एग्जाम फॉर्म हो सकता है रिजेक्ट
गलती से बचें: गलत डेटा की वजह से स्टूडेंट्स का एग्जाम फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है.
सुधार का मौका: 13-27 अक्टूबर तक की विंडो गलतियों को ठीक करने का सुनहरा मौका है.
सब्जेक्ट कोड्स का ध्यान: सही कोड डालना जरूरी है, वरना स्टूडेंट गलत सब्जेक्ट में एग्जाम दे सकता है.
स्कूलों और स्टूडेंट्स के लिए टिप्स
LOC भरने से पहले स्टूडेंट्स का नाम, DOB, और सब्जेक्ट कोड स्कूल रिकॉर्ड से मिलान करें. cbse.gov.in पर रेगुलर अपडेट्स देखते रहें.अगर कोई गलती हो गई तो 13-27 अक्टूबर तक उसे ठीक कर लें.स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को भी स्कूल से अपनी डिटेल्स चेक करने को कहें.
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...
और पढ़ें
First Published :
September 18, 2025, 16:12 IST