'हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले थे, फुलझड़ी भी फुस हो गई', बीजेपी का राहुल पर अटैक

1 hour ago

Rahul Gandhi PC LIVE: कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और सांसद राहुल गांधी बिहार चुनाव को लेकर लगातार एक्टिव हैं. वे चुनाव आयोग के साथ ही सरकार पर भी लगातार हमलावर हैं. चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए लगातार हमलावर बने हुए हैं. इसी क्रम में कांग्रेस सांसद ने ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ने की बात कही है. उनका यह हाइड्रोजन बम क्‍या है और इसके जरिये वे  कौन से खलासे करने वाले हैं, उसपर से अब पर्दा हट सकता है. राहुल गांधी पहले भी चुनाव में धांधली का आरोप लगाते रहे हैं. EVM पर सवाल उठते रहे हैं. वे सबूतों के साथ कथित वोट चोरी के मामले को लेकर बेहद आक्रामक नजर आ रहे हैं. बेंगलुरु साउथ लोकसभा सीट की महादेवपुरा विधानसभा में कथित रूप से 1 लाख से ज्यादा वोट फर्जी के खुलासे को एटम बम बताने के बाद राहुल गांधी अब हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले हैं. अब सवाल ये है कि राहुल गांधी ये हाइड्रोजन बम कब और कहां फोड़ने वाले हैं?

Rahul Gandhi Press Conference on Hydrogen Bomb  LIVE

Rahul Gandhi LIVE: EC सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों ने राहुल गांधी के आरोपों पर कहा कि CEC को नाम लेकर निशाना बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने केवल 6 महीने पहले ही पदभार संभाला है. पिछले साल की कथित गड़बड़ियों के लिए सीधे उन्हें दोष देना अनुचित है. सूत्रों के मुताबिक, आलंद विधानसभा सीट कांग्रेस पार्टी ने जीती थी. EC अधिकारियों ने ही अनियमितताओं की पहचान की थी और एफआईआर दर्ज की थी. EC सूत्रों का कहना है कि जिस कॉल सेंटर जैसी कार्यप्रणाली अपनाने के आरोप लगाए जा रहे हैं, ऐसा नहीं है कि केवल फॉर्म भरने से नाम हटाया जा सकता है. फील्ड वेरिफिकेशन की प्रक्रिया की जाती है.

Rahul Gandhi LIVE: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग का रिएक्‍शन आया है. आयोग ने बिंदुवार तरीके से जवाब दिया है.

चुनाव आयोग का जवाब -:

राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप ग़लत और निराधार हैं. किसी भी वोट को कोई भी आम व्यक्ति ऑनलाइन नहीं हटा सकता जैसा कि राहुल गांधी द्वारा ग़लत ढंग से समझा गया है. किसी भी मतदाता का नाम हटाने से पहले प्रभावित व्यक्ति को सुनने का अवसर दिए बिना ऐसा नहीं किया जा सकता. साल 2023 में अलंद विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के नाम हटाने के कुछ असफल प्रयास किए गए थे और मामले की जांच के लिए स्वयं चुनाव आयोग (ECI) के प्राधिकरण द्वारा एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी. रिकॉर्ड के अनुसार, अलंद विधानसभा क्षेत्र 2018 में सुभाध गुट्टेदार (भाजपा) ने जीता था और 2023 में बीआर पाटिल (कांग्रेस) ने जीता.

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी के आरोपों और दावों पर महाराष्‍ट्र सरकार की ओर से पहला रिएक्‍शन सामने आए हैं. महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री योगेश कदम ने कहा, ‘राहुल गांधी यह कोई हाइड्रोजन बम नहीं, बल्कि सुतली बम था. चुनाव हारने के बाद वो बौखला गए हैं. वो हार हजम नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए बार-बार वोट चोरी की कहानी लेकर आ रहे हैं. वोट चोरी कह कर वो जनता का अपमान कर रहे हैं. बिहार का चुनाव है, इसलिए यह सब वो कर रहे हैं, पर यह सब हो रहा है कि राहुल बिहार चुनाव भी हार रहे हैं.

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी के कथित वोट चोरी पर किए गए दावे पर उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का रिएक्‍शन आया है. प्रियंका गांधी ने कहा, ‘हमें लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए लड़ने की जरूरत है. हर किसी को यह प्रेस कॉन्‍फ्रेंस देखना चाहिए, ताकि उन्‍हें पता चल सके कि किस तरह वे लोग चुनाव आयोग के साथ मिलिभगत कर रहे हैं.’

Rahul Gandhi LIVE: मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ज्ञानेश कुमार पर कथित वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वे लोकतंत्र के हत्‍यारों को बचा रहे हैं. इस सवाल पर कि क्‍या वे इस मसले पर कोर्ट जाएंगे, राहुल गांधी ने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि मेरा काम सच्‍चाई दिखाने का है और मैं जनता को सच्‍चाई दिखा रहा हूं.

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने कहा, ‘हम सबके सामने सच्चाई रख रहे हैं. भारत में दूसरे संस्थान भी हैं. लीगल संस्‍थाए भी हैं…उनको भी इस मामले को देखना चाहिए. मेरा काम DEMOCRATIC SYSTEM की रक्षा का नहीं है. यह काम हिन्‍दुस्‍तान की संस्थानों का है, लेकिन वो नहीं कर रहे तो हम कर रहे हैं. मैं संविधान का रखवाला हूं. चुनाव आयोग के अंदर से हमें मदद मिलनी शुरू हो गई है.’

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी के गंभीर आरोपों पर भाजपा का पहला रिएक्‍शन सामने आया है. भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने कहा, ‘यह तो कह रहे थे कि ये हाइड्रोजन बम है. फिर कह रहे हैं फुस्स बम है. हारे हुए हैं. जनता के सामने कहना था कि आपने हमें हराया कोई बात नहीं. दोबारा काम करके आपके सामने आएंगे, पर नहीं इनको तो कभी कोर्ट को कठघरे में खड़ा करना है कभी किसी और को. यदि कांग्रेस के vote को टारगेट किया तो कर्नाटक में यदि vote की गड़बड़ी हुई है तो कर्नाटक में इनकी सरकार कैसे बनी. हिमाचल प्रदेश में उनकी सरकार कैसे बनी. अगर आपकी वोट ही कट गए हैं तो किसके मोहब्बत से आप की सरकार बनी है. इसका मतलब सरकार ही ग़लत बनी है.’

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने वोट चोरी पर बड़ा और गंभीर आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा, ‘कर्नाटक सीआईडी ने 18 महीनों में चुनाव आयोग को 18 बार चिट्ठी लिखी. चुनाव आयोग से डेस्टिनेशन IP और पोर्ट के बारे में जानकारी मांगी गई. आयोग से OTP ट्रेल के बारे में भी जानकारी मांगी गई, पर ये डेटा मुहैया नहीं कराए गए. चुनाव आयोग को आखिरी खत सितंबर 2025 में लिखा गया, लेकिन अभी तक उसका जवाब नहीं दिया गया. यह इस बात का सबूत है कि ज्ञानेश कुमार वोट चोरों को बचा रहे हैं. चुनाव आयोग लोकतंत्र के हत्‍यारों को बचा रहा है.’

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने कहा कि वह सौ फीसद अपने देश से प्‍यार करते हैं और वे यहां इसकी रक्षा के लिए आए हैं. कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा, ‘जनता फैसला लेगी, मैं बस सबूत दे रहा हूं. मैं मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ज्ञानेश कुमार के बारे में भी बताउंगा. वोट को एडिट और डिलीट किया गया. सीईसी वोट चोर को बचा रहे हैं.’

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने एक बार फिर से मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ज्ञानेश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वोट डिलीट करने के उनके पास सौ फीसद सबूत हैं. हालांकि, कांग्रेस सांसद ने स्‍पष्‍ट किया कि वह हाइड्रोजन बम नहीं फोड़ने जा रहे है, वह बाद में आएगा. इसके साथ ही उन्‍होंने दावा किया कि आदिवसियों, दलितों और ओबीसी के वोट काटे गए हैं. उन्‍होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस डोमिनेटेड सीट को टार्गेट किया गया है. राहुल गांधी ने कहा कि संविधान पर उनका पूरा भरोसा है.

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी के कथ‍ित हाइड्रोजन बम पर भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने एक्‍स पर पोस्‍ट कर कहा, ‘आज राहुल गांधी जी अपने प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा भारत के लोकतंत्र को कमजोर करने की साज़िश का हिस्सा बनेंगे. मेरा आग्रह है कि 2004 से लेकर 2025 तक सैम पित्रोदा जो अमेरिका में रहकर कांग्रेस को संचालित करते हैं के पूरे फंडिंग, उनकी मुलाक़ात, राहुल गांधी जी को विदेश दौरों पर किनसे मुलाक़ात करवाते हैं कि जांच होनी चाहिए. कांग्रेस ने भिंडरावाले और 1967 में कम्युनिस्ट का समर्थन लेकर तिरुपति से पशुपतिनाथ तक नक्सली पैदा किया. अब सोरोस, रॉकफेलर, USAiD के साथ मिलकर अराजकता फैलाना चाहते हैं.’

Rahul Gandhi LIVE:  राहुल गांधी किस हाइड्रोजन बम की बात कर रहे हैं, उसपर से कुछ ही देर में पर्दा हट जाएगा. कांग्रेस सांसद के प्रेस कॉन्‍फ्रेंस से पहले पार्टी की ओर से एक्‍स हैंडल पर एक टीजर जारी किया गया है. इसमें लिखा गया है- कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. संभावना जताई जा रही है कि वाराणसी लोकसभा सीट या फिर हरियाणा विधानसभा चुनाव पर राहुल गांधी खुलासा कर सकते हैं.

राहुल गांधी का हाइड्रोज बम

इसके पहले एटम बम के सहारे राहुल गांधी ने बिहार का चुनाव जीतने का प्लान बनाया है. इसके लिए ही उन्होंने SIR और वोट चोरी के मुद्दे को लेकर बिहार की सड़कों पर 16 दिन में 1300 किलोमीटर की वोटर अधिकार यात्रा पूरी की. यात्रा को मिले रिस्पॉन्स से राहुल बेहद कॉन्फिडेंट है और हाइड्रोजन बम फोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. फिलहाल तो राहुल गांधी की टीम इस मिशन में लगी हुई है. राहुल गांधी के करीबियों के मुताबिक पूरे देश में कुल 48 ऐसी सीटें हैं, जिसपर कांग्रेस की नजर है. जहां की हार बकौल कांग्रेस हार नहीं है, बल्कि वोट चोरी के जरिए पार्टी प्रत्‍याशी को हराया गया है. इसमें पीएम मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी भी शामिल है. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने तो बाकायदा ऐलान कर दिया है कि वाराणसी की वोट चोरी का खुलासा भी राहुल गांधी के एजेंडे में है. तो क्या ये है राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम?

हरियाणा की हार

इसके अलावा हरियाणा विधानसभा चुनाव की हार भी कांग्रेस अब तक नहीं पचा पाई है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी की टीम हरियाणा विधानसभा चुनाव का भी अध्ययन कर रही है, जहां बहुत सीटों पर बेहद मामूली अंतर से कांग्रेस हारी थी. तो सवाल ये है कि क्या कांग्रेस और राहुल गांधी हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुई कथित वोट चोरी को लेकर कोई बड़ा खुलासा हरियाणा की जमीन से करने वाले है? सूत्रों के मुताबिक हरियाणा में एक बड़ी रैली का प्लान भी बनाया जा रहा है, जहां राहुल गांधी हाइड्रोजन बम फोड़ सकते हैं. राहुल गांधी ने पिछला एटम बम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फोड़ा था.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Read Full Article at Source