Last Updated:August 19, 2025, 12:26 IST
Miss Universe India 2025: जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता में श्री गंगानगर की मनिका विश्वकर्मा ने जीत हासिल की है. उनके लुक्स और ताज से ज्यादा उनकी एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन की चर्चा हो रही है.

नई दिल्ली (Miss Universe India 2025 Manika Vishwakarma). राजस्थान का श्री गंगानगर जिला चर्चा में है. यहां की रहने वाली मनिका विश्वकर्मा मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीतकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. मनिका विश्वकर्मा का जन्म श्री गंगानगर में हुआ लेकिन फिलहाल वह दिल्ली में रहकर कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर रही हैं. कोई उन्हें हुस्नपरी कह रहा है तो कोई ब्यूटी विद ब्रेन. मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का जज पैनल मनिका की खूबसूरती के साथ ही उनके कॉन्फिडेंस और सवालों के जवाब देने की कला से भी मोहित हो गया.
मनिका विश्वकर्मा सिर्फ पढ़ाई-लिखाई में ही नहीं, बल्कि डांस और पेंटिंग जैसी स्किल्स में भी एक्सपर्ट हैं. मनिका विश्वकर्मा नवंबर में थाइलैंड में आयोजित होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता की विजेता रिया सिंघा ने इस साल की सुंदरी मनिका विश्वकर्मा को ताज पहनाकर सम्मानित किया. जानिए, मिस यूनिवर्स इंडिया मनिका विश्वकर्मा कितनी पढ़ी-लिखी हैं और किस सवाल का जवाब देकर वह विनर बनीं.
Manika Vishwakarma Education Qualification: मनिका विश्वकर्मा शैक्षिक योग्यता
मूल रूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली मनिका विश्वकर्मा फिलहाल दिल्ली में रह रही हैं. उन्होंने मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब भी जीता है (Miss Universe India 2025 Winner). वे काफी टैलेंटेड हैं और कई स्किल्स में पारंगत भी. मनिका विश्वकर्मा पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन कर रही हैं. मनिका फाइनल ईयर की छात्रा हैं. कम उम्र में ही उन्होंने अपनी उपलब्धियों का शानदार पोर्टफोलियो तैयार कर लिया है. मनिका क्लासिकल डांस में ट्रेन्ड हैं और बेहतरीन पेंटिंग भी करती हैं.
गजब क्रिएटिव हैं मनिका विश्वकर्मा
मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मनिका विश्वकर्मा BIMSTEC Sewocon जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. इसे विदेश मंत्रालय ने आयोजित किया था. उनकी कला और क्रिएटिविटी को मान्यता देते हुए उन्हें ललित कला एकेडमी और जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स से भी सम्मानित किया जा चुका है. मनिका सोशल वर्क में भी काफी एक्टिव हैं. उन्होंने न्यूरोडायवर्जेंस से जुड़े मुद्दों पर बात करने के लिए ‘न्यूरोनोवा’ नामक मंच की स्थापना की है. इसके जरिए वह एडीएचडी जैसी कंडिशंस के बारे में बात करती हैं.
इस जवाब से लूट ली वाहवाही
मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में उम्मीदवारों से कुछ सवाल पूछे गए थे. उनके जवाब के आधार पर ही उन्हें ताज पहनाया गया. जानिए, मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 विनर मनिका विश्वकर्मा से क्या पूछा गया और उन्होंने इसका क्या जवाब दिया.
सवाल: अगर आपको महिलाओं की शिक्षा और गरीब परिवारों को आर्थिक मदद देने के बीच चयन करना हो तो आप किसे प्राथमिकता देंगी और क्यों? साथ ही, इसके खिलाफ उठे तर्कों का आप कैसे जवाब देंगी?
मनिका का जवाब: ये 2 अलग-अलग पहलू हैं. महिलाओं को शिक्षा से वंचित रखा गया है और इस वजह से गरीबी फैली हुई है. अगर मुझे चुनना पड़े तो मैं महिलाओं की शिक्षा को प्राथमिकता दूंगी क्योंकि शिक्षा सिर्फ एक व्यक्ति का जीवन नहीं बदलती, बल्कि यह देश और दुनिया का भविष्य बदल सकती है. दोनों मुद्दे महत्वपूर्ण हैं, लेकिन लॉन्ग टर्म में ऐसे कदमों की ज्यादा अहमियत है.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 19, 2025, 12:24 IST