कैसे पुरुषों की ओर आकर्षित होकर खींची चली आती हैं महिलाएं, साइंस ने खोला राज

3 hours ago

Last Updated:August 19, 2025, 13:08 IST

महिलाएं अक्सर बड़ी उम्र के पुरुषों को पसंद करती हैं जो शक्तिशाली और समझदार होते हैं. हल्की दाढ़ी वाले पुरुष आकर्षक लगते हैं. दयालु और सौम्य स्वभाव वाले पुरुष भी महिलाओं को भाते हैं.

Generated image

साइंस ने कई बार कोशिश की है कि वो "साइंस ऑफ अट्रैक्शन" पर एकदम मुकम्मल तरीके से कुछ समझ ले लेकिन इसका नतीजा ऐसा नहीं है कि एक लाइन में कह दिया जाए और समझ लिया जाए. अलबत्ता 'लॉ ऑफ अट्रैक्शन" पर बहुत सारी किताबें और लेख जरूर लिखे जा चुके हैं. हालांकि शोध इसके बारे में कई बातें बताते हैं लेकिन साइंस कहती है ये अलग अलग स्थितियों पर निर्भर करता है. वैसे प्यार को समझ लेना जितना मुश्किल है, उतना ही ये समझ पाना कि महिलाओं को कैसे पुरुष अच्छे लगते हैं. हालांकि इस पर बहुत से शोध हुए हैं. जिसे हमने यहां दिया. इसे पढ़ें और आनंद लें आकर्षण के इस विज्ञान का.

आखिर वो कौन सी चीज़ है जिससे एक महिला किसी पुरुष की तरफ आकर्षित होती है? इस जटिल पहेली को समझने के लिए दुनिया भर की बड़ी यूनिवर्सिटीज के वैज्ञानिक शोध कर रहे हैं. हालांकि अभी तक तो ये पूरी तरह से समझ नहीं आया है, लेकिन वैज्ञानिक शोध से ऐसे कुछ बिंदु सामने आए हैं जो ज़्यादातर महिलाओं में समान हैं. ये वो कुछ व्यवहारिक चीज़ें हैं जिन्हें पुरुषों में पाकर महिलाएं उनसे आकर्षित होती हैं. तो चलिए हम आपको ये बातें विस्तार से बताते हैं.

कई बार महिलाएं पहली बार किसी पुरुष से मिलते ही उसकी ओर आकर्षित होने लगती हैं.  आखिर ऐसा क्यों होता है. इसे समझने के लिए वैज्ञानिक शोध भी हुए हैं. जो उन वजहों के बारे में बताती है कि वो कौन सी बातें होती हैं, जिसकी वजह सो महिलाएं किसी पुरुष को चाहने लगती हैं. उनसे प्यार कर बैठती हैं.

रूटर यूनिवर्सिटी की मानवविज्ञानी और बेस्ट सेलिंग लेखक हेलेन ई फिशर का कहना है कि दुनिया भर में महिलाएं अभिव्यक्तियों के आधार पर रुचि दिखाती हैं. ज़बरदस्ती करने वाले पुरुष उन्हें उतने आकर्षक नहीं होते.

रूटर यूनिवर्सिटी की मानवविज्ञानी और बेस्ट सेलिंग लेखक हेलेन ई फिशर का कहना है कि दुनिया भर में महिलाएं अभिव्यक्तियों के आधार पर रुचि दिखाती हैं. ज़बरदस्ती करने वाले पुरुष उन्हें उतने आकर्षक नहीं होते. मतलब ये है कि महिलाएं चाहती हैं कि पुरुष उन्हें समझें और उनकी बातों पर ध्यान दें. उन्हें हर तरह की बात कहने का मौका दें.

वेल्स विश्वविद्यालय के 2010 के एक अध्ययन से पता चला कि सिल्वर बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी के साथ चित्रित पुरुषों को रेड फोर्ड फिएस्टा एसटी के साथ उन तस्वीरों की तुलना में अधिक आकर्षक माना जाता था. ये हुई केवल एक बड़ी कार या अच्छे कपड़ों की बात. लेकिन अगर आप साइकिल पर भी चलते हैं उससे फर्क नहीं पड़ता. आपका व्यक्तित्व आपके चेहरे से झलकता है.

वो जमाना गया जब ये माना जाता था कि महंगे कपड़े पहनने वाले और आलीशान गाड़ियों से चलने वाले पुरुष महिलाओं की पसंद बन जाते हैं. एक शोध ये कहती हैं कि  अगर आप साइकिल पर भी चलते हैं उससे फर्क नहीं पड़ता. आपका व्यक्तित्व आपके चेहरे से झलकता है. बस आपकी पर्सनालिटी में ऐसी बात हो जो उनका मन मोह ले. वो आपका भोला चेहरा भी हो सकता है. आप बेशक साधारण कपड़े पहनें लेकिन ये अहम है कि उसका सलीका क्या है.

अपनी उम्र से बड़े दिखने को मनोवैज्ञानिक 'जॉर्ज क्लूनी प्रभाव' कहते हैं. 2010 में किए गए एक शोध के मुताबिक 3,770 विषम वयस्कों के अध्ययन ने सुझाव दिया कि महिलाएं अक्सर बड़ी उम्र के पुरुषों को पसंद करती हैं. लेखक और डंडी के मनोवैज्ञानिक विश्वविद्यालय फियोना मूर का कहना है कि जहां महिलाएं आर्थिक रूप से ज्यादा स्वतंत्र हो गई हैं, उन महिलाओं को शक्तिशाली और बड़ी उम्र के पुरुष आकर्षित करते हैं.

2010 में किए गए एक शोध के मुताबिक 3,770 विषम वयस्कों के अध्ययन ने सुझाव दिया कि महिलाएं अक्सर बड़ी उम्र के पुरुषों को पसंद करती हैं. लेखक और डंडी के मनोवैज्ञानिक विश्वविद्यालय फियोना मूर का कहना है कि जहां महिलाएं आर्थिक रूप से ज्यादा स्वतंत्र हो गई हैं, उन महिलाओं को शक्तिशाली और बड़ी उम्र के पुरुष आकर्षित करते हैं.

वैसे अगर दुनिया की बात करें तो पुरुष और महिलाओं के बीच रिलेशनशिप में उम्र का फासला मिट गया है. ज्यादा उम्र के पुरुष अनुभवी होने के कारण शायद महिलाओं को ज्यादा भाते हैं, फिर बढ़ी हुई उम्र के कारण उनकी पर्सनालिटी में एक कांफिडेंट और समझदारी भी आ जाती है. (unsplash)

न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने 2013 के एक अध्ययन में महिलाओं ने साफ-चेहरा, हल्की दाढ़ी, भारी दाढ़ी, या पूरी दाढ़ी के आकर्षण को वोट दिया. महिलाओं ने कहा कि सबसे आकर्षक पुरुष हल्की दाढ़ी वाले थे.

न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने 2013 के एक अध्ययन में महिलाओं ने साफ-चेहरा, हल्की दाढ़ी, भारी दाढ़ी, या पूरी दाढ़ी के आकर्षण को वोट दिया. महिलाओं ने कहा कि सबसे आकर्षक पुरुष हल्की दाढ़ी वाले थे. हल्की दाढ़ी आजकल पूरी दुनिया के युवकों से लेकर पुरुषों में ट्रेंड है. वो हल्की स्टाइलिश दाढ़ी रखने में रुचि ले लेते हैं. इसमें वो साफसुथरे और आर्गनाइज भी लगते हैं.

महिलाओं को दयालु और सौम्य स्वभाव वाले पुरुष पसंद आते हैं.

महिलाओं को दयालु और सौम्य स्वभाव वाले पुरुष पसंद आते हैं. आमतौर पर ऐसे पुरुष हमेशा से महिलाओं को अच्छे लगते हैं, जो उनके प्रति तहजीब औऱ ख्याल रखने वाला भाव रखते हैं और इसका प्रदर्शन भी करते हैं. आमतौर पर ऐसे पुरुषों का स्वाभाव महिलाओं के दिल को छू जाता है. वो उनकी प्रति  एक खास फीलिंग फील करने लगती हैं.  कई अध्ययनों से ये भी संकेत मिलता है कि महिलाएं ऐसे पुरुषों के प्रति भी अधिक आकर्षित होती हैं जो उन्हें हंसा सकते हैं. ऐसी महिलाएं हमेशा सेंस ऑफ ह्यूमर पसंद करती हैं. उन्हें हंसाने वाले पुरुष ना केवल जिंदादिल लगते हैं बल्कि जीवन को लेकर पाजिटीव ख्याल रखने वाले भी.

तो ये बात पुरुषों के समझने के लिए भी लॉ ऑफ अट्रैक्शन के तहत कौन सी बातें आती हैं. लिहाजा पुरुषों को समझ लेना चाहिए अगर वो ये आदतें या व्यक्तित्व रखते हों तो संभव है कि महिलाओं को अपने प्रति आकर्षित कर रहे हों. (unsplash)

First Published :

August 19, 2025, 13:08 IST

homeknowledge

कैसे पुरुषों की ओर आकर्षित होकर खींची चली आती हैं महिलाएं, साइंस ने खोला राज

Read Full Article at Source