Last Updated:August 19, 2025, 11:19 IST
Rain Alert Today: IMD ने गुजरात, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र और गुजरात में रेड अलर्ट है. मुंबई में मूसलाधार बारिश को देखते हुए BMC ने वर...और पढ़ें

गुजरात, महाराष्ट्र से लेकर जम्मू-कश्मीर तक के लिए आज का दिन भारी पड़ सकता है. भारत के मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने गुजरात और महाराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यहां अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके कारण बाढ़, जलभराव और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है.
इन क्षेत्रों में पहले से ही बारिश ने लोगों की जिंदगी मुहाल कर रखी है. जगह-जगह जलभराव से मुंबई की रफ्तार ही मानो थम सी गई है. मौसम विभाग ने इस बीच स्थानीय प्रशासन और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. खासकर पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन और नदियों के उफान से जनजीवन पर भारी असर पड़ सकता है.
महाराष्ट्र में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के लिए 19 और 20 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसमें मुंबई, पुणे, कोल्हापुर, सतारा और कोंकण क्षेत्र विशेष रूप से प्रभावित हो सकते हैं. मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 70-120 मिमी तक बारिश की संभावना है, जिसके लिए येलो और कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मुंबई में मंगलवार सुबह से ही भारी बारिश के कारण सड़कों पर सैलाब दिख रहा है. कभी न रुकने वाली मायानगरी में जिंदगी मानों थम सी गई है. यहां मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. वहीं स्थानीय प्रशासन को निचले इलाकों में बाढ़ से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
इस भारी बारिश को देखते हुए बीएमसी ने मुंबई शहर और उपनगरों में स्थित सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालय दफ्तर बंद रखने का ऐलान किया है. भारी बारिश के कारण बीएमसी ने कर्मचारियों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ की सलाह दी है.
महाराष्ट्र में NDRF की 14 टीमें तैनात
उच्च जवार (High Tide) की चेतावनी और लगातार बारिश के बीच महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की कुल 14 टीमें तैनात की गई हैं. मुंबई में 5 टीमें तैनात हैं (घाटकोपर में 1, कुर्ला में 1, ग्रांट रोड में 1 और अंधेरी में 2), पालघर में 1, ठाणे में 1 और कल्याण में 1, महाड़, सिंधुदुर्ग, चिपलून, कोल्हापुर, सांगली, नागपुर और कराड-सतारा में 1-1 एनडीआरएफ टीम तैनात है.
गुजरात में हाई अलर्ट
गुजरात के लिए भी मौसम विभाग ने 19 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, खासकर सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात के लिए. यहां आज सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसमें सबसे ज़्यादा बारिश गिर सोमनाथ के सूत्रापाड़ा, गिर सोमनाथ, पाटन-वेरावल में हुई है. इसके साथ ही मौसम विशेषज्ञ अंबालाल पटेल ने आने वाले समय में गुजरात में बाढ़ आने की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है.
जम्मू-कश्मीर में भी झमाझम
जम्मू-कश्मीर में 19 और 20 अगस्त को भारी बारिश और गरज-चमक के साथ छिटपुट बौछारों की संभावना है. मौसम विभाग ने जम्मू, राजौरी, रियासी और पुंछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां भूस्खलन और नदियों में उफान का खतरा है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पहले ही बारिश और भूस्खलन से प्रभावित हो चुका है, और अब दोबारा यातायात बाधित होने की आशंका है. स्कूलों को कुछ क्षेत्रों में बंद करने के निर्देश दिए गए हैं, और प्रशासन को आपदा प्रबंधन के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
पहाड़ों पर भारी बारिश का कहर
हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है, जिसमें 19-21 अगस्त को सबसे ज्यादा प्रभाव की आशंका है. शिमला, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा जैसे जिलों में 100 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है. यहां कुल्लू में आज सुबह बादल फटने की घटना सामने आई है, जिससे इलाके में काफी नुकसान हुआ है. तीन दुकानें और एक बाइक मलबे की चपेट में आई है.
उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने 19-22 अगस्त तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और नदियों में उफान की आशंका है.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
August 19, 2025, 11:19 IST