OBC समाज से जमीनी नेता हैं राधाकृष्णन, विपक्ष भी करें इनका समर्थन- पीएम मोदी

4 hours ago

Last Updated:August 19, 2025, 12:42 IST

Vice President Election: पीएम मोदी ने एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की तारीफ करते हुए विपक्ष से समर्थन की अपील की. राधाकृष्णन का लंबा सार्वजनिक जीवन और संवैधानिक ज्ञान उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रेरणादाय...और पढ़ें

OBC समाज से जमीनी नेता हैं राधाकृष्णन, विपक्ष भी करें इनका समर्थन- पीएम मोदीपीएम मोदी ने एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए समर्थन की अपील की है.

Vice President Election: एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का परिचय कराते हुए उनकी जमकर तारीफ की. पीएम ने कहा कि राधाकृष्णन ओबीसी समाज से आने वाले जमीनी नेता हैं, जो सहज स्वभाव के हैं और राजनीति में खेल नहीं करते. उन्होंने राधाकृष्णन के लंबे सार्वजनिक जीवन और उनकी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि वह सभी को साथ लेकर चलने वाले नेता हैं. पीएम ने यह भी अपील की कि विपक्ष सहित सभी दल राधाकृष्णन को सर्वसम्मति से उपराष्ट्रपति पद के लिए समर्थन दें.

बैठक में पीएम मोदी ने राधाकृष्णन के साथ अपने पुराने रिश्ते को भी याद किया. उन्होंने कहा कि हम तब से मित्र हैं जब हमारे बाल काले थे. जब राधाकृष्णन चुनाव लड़ रहे थे, तब मैं पार्टी का महासचिव था और उनकी चुनावी रैलियों की तैयारी कराई थी. पीएम ने बताया कि राधाकृष्णन ने पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर और सांसद व राज्यपाल के रूप में हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है. उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन का संसदीय और संवैधानिक मामलों का गहरा ज्ञान है, जो उन्हें उपराष्ट्रपति के पद के लिए एक प्रेरणादायक उम्मीदवार बनाता है.

नेहरू की नीतियों की आलोचना

बैठक में पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की नीतियों पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने 1960 के सिंधु जल समझौते को नेहरू की सबसे बड़ी गलतियों में से एक बताया. पीएम ने कहा कि नेहरू ने इस समझौते को बिना कैबिनेट और संसद की सहमति के हस्ताक्षर किया, जिसके तहत भारत के 80 फीसदी जल को पाकिस्तान को दे दिया गया, जबकि भारत को केवल 20 फीसदी हिस्सा मिला. उन्होंने इसे किसान विरोधी और राष्ट्रीय हितों के खिलाफ करार देते हुए कहा कि नेहरू ने बाद में अपने सचिव के माध्यम से इस गलती को स्वीकार किया था, लेकिन तब तक कोई फायदा नहीं हुआ.

पीएम ने यह भी कहा कि नेहरू ने न केवल देश का बंटवारा किया, बल्कि सिंधु जल समझौते के जरिए दूसरा बंटवारा भी किया. उन्होंने इस समझौते को राष्ट्रीय हितों के साथ विश्वासघात बताया और कहा कि मोदी सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस समझौते को निलंबित कर एक ऐतिहासिक गलती को सुधारने का प्रयास किया है.

राधाकृष्णन तमिलनाडु के कोयंबटूर से दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. इनको एनडीए ने 17 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था. उनकी उम्मीदवारी को पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं ने सराहा है. राधाकृष्णन की राजनीतिक यात्रा चार दशक से अधिक की है, जिसमें उन्होंने आरएसएस और बीजेपी के साथ मजबूत संबंध बनाए रखे. वह तमिलनाडु के गाउंडर समुदाय से हैं, जो ओबीसी वर्ग का एक प्रमुख समुदाय है.

पीएम ने राधाकृष्णन की सादगी, बुद्धिमत्ता और सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी उम्मीदवारी दक्षिण भारत, खासकर तमिलनाडु के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने यह भी कहा कि राधाकृष्णन का अनुभव और संवैधानिक ज्ञान उपराष्ट्रपति के पद को और गरिमामय बनाएगा. उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होना है, और राधाकृष्णन 20 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 19, 2025, 12:34 IST

homenation

OBC समाज से जमीनी नेता हैं राधाकृष्णन, विपक्ष भी करें इनका समर्थन- पीएम मोदी

Read Full Article at Source