जल्‍द शुरू होने वाली है देश की पहली प्राइवेट सोने की खदान, कौन है इसका मालिक

1 hour ago

Last Updated:September 18, 2025, 18:53 IST

First Private Gold Mines : क्‍या आपको पता है कि भारत की पहली प्राइवेट सोने की खान कहां है और इसका मालिक कौन है. इस खान में कितना सोना है और यह कब से खनन शुरू करने वाली है.

जल्‍द शुरू होने वाली है देश की पहली प्राइवेट सोने की खदान, कौन है इसका मालिकदेश की पहली प्राइवेट सोने की खदान आंध्र प्रदेश में शुरू होगी.

नई दिल्‍ली. आम आदमी को यही पता है कि जमीन के नीचे मिलने वाले खनिजों पर सरकार का अधिकार होता है, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि देश में एक प्राइवेट सोने की खान भी है. अभी तक जितनी भी सोने की खान है, उस पर सरकार का ही अधिकार है और वही इसमें से सोना निकालने का काम भी करती है. लेकिन, आंध्र प्रदेश में जल्‍द ही भारत की पहली सोने की खान शुरू होने वाली है. इस खान का मालिक डेक्‍कन गोल्‍ड माइंस लिमिटेड हैं.

डेक्कन गोल्ड माइन्स लिमिटेड के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आंध्र प्रदेश में भारत की पहली बड़ी निजी सोने की खान जल्द ही पूरी तरह उत्पादन शुरू कर देगी. यह घटनाक्रम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत वर्तमान में हर साल लगभग 1,000 टन सोना आयात करता है और तेल के बाद भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक देश है. लेकिन, इस खान के शुरू होने के बाद आयात पर निर्भरता में निश्चित रूप से कमी आएगी.

देश की एकमात्र सोना खोजने वाली कंपनी
डेक्कन गोल्ड माइंस लिमिटेड (डीजीएमएल) बीएसई में सूचीबद्ध है और देश की पहली व एकमात्र सोना खोजने वाली कंपनी है. इस कंपनी की जियोमाइसोर सर्विसेज इंडिया लिमिटेड में हिस्सेदारी है, जो आंध्र प्रदेश के जोनागिरी में प्राइवेट सेक्‍टर की पहली स्वर्ण खदान विकसित कर रही है. उन्होंने कहा कि जोनागिरी स्वर्ण परियोजना को जून और जुलाई के महीनों में पर्यावरण मंजूरी मिल गई है और राज्य सरकारों से भी मंजूरी मांगी गई है.

हर साल कितना सोना मिलेगा
डेक्कन गोल्ड माइंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हनुमा प्रसाद ने कहा कि परियोजना का स्थिरीकरण जारी है. अभी केवल संयंत्र की तकनीक पर काम चल रहा है. पूर्ण पैमाने पर उत्पादन बहुत जल्द शुरू होगा. पूर्ण पैमाने पर उत्पादन शुरू होने के बाद इस परियोजना से प्रतिवर्ष लगभग 750 किलोग्राम सोने का उत्पादन होने की उम्मीद है. हालांकि, दो से तीन वर्षों के भीतर इसे बढ़ाकर 1,000 किलोग्राम कर दिया जाएगा, जिससे सोने के आयात में कमी आएगी.

कहां है यह सोने की खदान
हनुमा प्रसाद ने बताया कि आज भारत में सोने का उत्पादन 1.5 टन है. हमारी खदान शुरू होने के बाद लगभग एक टन और उत्पादन बढ़ जाएगा. यह सोने की खदान आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में तुग्गली मंडलम के अंतर्गत जोन्नागिरी, एर्रागुडी और पगादिरायी गांवों के पास स्थित है. डीजीएमएल की स्थापना वर्ष 2003 में सोने की खान खोजने के लिए की गई थी. डीजीएमएल भारत और विदेशों में सोने की खान खोजने के अभियान में पहले भी शामिल रही है. इस कंपनी की खनन परिसंपत्तियां भारतीय प्रायद्वीप, किर्गिस्तान, फिनलैंड और तंजानिया में भी फैली हुई हैं.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 18, 2025, 18:53 IST

homebusiness

जल्‍द शुरू होने वाली है देश की पहली प्राइवेट सोने की खदान, कौन है इसका मालिक

Read Full Article at Source