सीतामढ़ी सांसद को धमकी देने वाला पकड़ा गया, रंगदारी का खेल बेनकाब,जानिये मामला

2 hours ago

Last Updated:August 19, 2025, 14:18 IST

Sitamarhi News: सीतामढ़ी के जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर से रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पटना एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से धर दबोचा. मोबाइल के जरिए धमकी देने वाला सौरभ शिवहर का रहने वाला है और पहले स...और पढ़ें

सीतामढ़ी सांसद को धमकी देने वाला पकड़ा गया, रंगदारी का खेल बेनकाब,जानिये मामलाजेडीयू सांसद से रंगदारी मांगने वाला सौरभ STF के हत्थे चढ़ा, मुजफ्फरपुर में गिरफ्तार

सीतामढ़ी. पटना की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने सीतामढ़ी के जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर से रंगदारी मांगने वाले सौरभ मिश्रा को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. सौरभ ट्रेन से दिल्ली भागने की फिराक में था. बता दें कि उसने मोबाइल फोन के जरिए सांसद को धमकी दी थी, जिसकी शिकायत सांसद ने पटना ADG से की थी. इसके बाद एसटीएफ ने तत्परता दिखाते हुए जाल बिछाया और आरोपी को धर दबोच लिया.गिरफ्तार सौरभ मिश्रा शिवहर जिले के पुरनहियां थाना क्षेत्र के चंडीहा गांव का निवासी है और वह पहले से सीतामढ़ी के सुप्पी थाने में आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में वांटेड था.

पुलिस के मुताबिक, सौरभ लंबे समय से फरार था और उसका आपराधिक रिकॉर्ड गंभीर अपराधों से भरा है. उसकी गिरफ्तारी से रंगदारी के नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है. पुलिस अब उसके सहयोगियों की तलाश में जुटी है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सीतामढ़ी के जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाया गया. पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिये, लेकिन यह घटना बिहार में रंगदारी की बढ़ती चुनौती को बता रही है.

सांसद की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई

सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा मैसेज मिला जिसमें रंगदारी की मांग की गई थी. उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत पटना ADG से की. STF ने मोबाइल नंबर की जांच कर सौरभ को चिह्नित किया और मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. सांसद ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, लेकिन इस घटना ने जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर सवाल उठाए.

सीतामढ़ी में रंगदारी का सिलसिला

यह पहला मौका नहीं है जब सीतामढ़ी के जनप्रतिनिधियों को रंगदारी की धमकी मिली हो. इससे पहले पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू को भी मोबाइल के जरिए धमकी दी गई थी, जिसके बाद नगर थाने में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इसी तरह, रुन्नीसैदपुर के जेडीयू विधायक पंकज मिश्रा से भी रंगदारी मांगी गई थी और पुलिस ने उस मामले में भी कार्रवाई की थी. ये घटनाएं बिहार में अपराधियों के बढ़ते हौसले को दिखाती हैं.

सीतामढ़ी पुलिस की सख्ती और जांच

पटना एसटीएफ और सीतामढ़ी पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. सौरभ के मोबाइल और कॉल डिटेल्स की जांच से तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है. सीतामढ़ी एसपी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा. बिहार में रंगदारी और अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है, ताकि ऐसे मामलों पर अंकुश लगाया जा सके.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Sitamarhi,Sitamarhi,Bihar

First Published :

August 19, 2025, 14:18 IST

homebihar

सीतामढ़ी सांसद को धमकी देने वाला पकड़ा गया, रंगदारी का खेल बेनकाब,जानिये मामला

Read Full Article at Source