पुनावा हनुमान मंदिर में राहुल गांधी का इंतजार करते रहे लोग पर नहीं रुका काफिला

3 hours ago

Last Updated:August 19, 2025, 13:37 IST

Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: बिहार के गया में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' के तीसरे दिन वजीरगंज के पुनावा हनुमान मंदिर पर हंगामा मच गया. स्थानीय लोग राहुल गांधी के दर्शन और पूजा के ...और पढ़ें

पुनावा हनुमान मंदिर में राहुल गांधी का इंतजार करते रहे लोग पर नहीं रुका काफिलावजीरगंज के पुनावा हनुमान मंदिर पर लोग राहुल गांधी इंतजार करते रह गए, लेकिन वह नहीं पहुंचे.

गया. बिहार के गया जिले में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तीसरे दिन वजीरगंज के पुनावा हनुमान मंदिर पर हंगामा हो गया. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की अगुवाई वाली यह यात्रा मंदिर से शुरू होनी थी और वहां राहुल गांधी को पूजा-अर्चना करनी थी. स्थानीय लोग पूजा की थाली, नारियल और जल लेकर उनका इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनका काफिला मंदिर रुके बिना सीधे नवादा की ओर बढ़ गया. राहुल गांधी के मंदिर में पूजा के लिए नहीं पहुंचने से स्थानीय लोग नाराज होकर नारेबाजी करने लगे. वहीं, बीजेपी ने इसे सनातन विरोधी रवैया बताया और सनतान धर्म का विरोधी बताया.

यात्रा का तीसरा दिन और विवाद

बता दें कि वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और तीसरे दिन गया के वजीरगंज से नवादा की ओर बढ़ रही थी. मंदिर में पूजा का कार्यक्रम तय था, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से पूजा कराने के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी, लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की काफिला मंदिर के पास नहीं रुका और आगे की ओर बढ़ गया. इसके बाद कुछ देर के लिए लोगों ने हंगामा किया. हालांकि, पीछे-पीछे चल रहे पप्पू यादव को लोगों ने रोक दिया, तब जाकर पप्पू यादव गाड़ी से उतरे और बजरंगबली मंदिर में पूजा की और शीश नवाया. पप्पू यादव ने कहा कि अगर वह नहीं रुके तो हम रुक गए हैं पूजा हम कर लेते हैं. इस पर बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, राहुल गांधी का सनातन विरोधी रवैया सामने आ गया है. अब यह विवाद यात्रा को एक धर्म के प्रति विद्वेष का रंग दे रहा है.

बीजेपी का राहुल पर तीखा हमला

बीजेपी ने इस घटना को मुद्दा बनाते हुए राहुल गांधी और महागठबंधन पर निशाना साधा.  बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी तो भगवान श्री राम के अस्तित्व को ही नहीं मानते वह मंदिर तो वोट के लिए जाने जाते हैं. वह मंदिर क्यों नहीं गये यह जवाब कांग्रेस के प्रवक्ता देंगे. उन्होंने दावा किया कि राहुल का मंदिर न जाना सनातन संस्कृति का अपमान है. दूसरी ओर कुछ स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि समय की कमी के कारण वे रुके नहीं होंगे.

यात्रा का मकसद और सियासी माहौल

बता दें कि राहुल गांधी बीते 17 अगस्त से आगामी 1 सितंबर तक वोटर अधिकार यात्रा हैं. इस यात्रा का उद्देश्य मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों और ‘वोट चोरी’ के खिलाफ जनजागरण है. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर वोटर लिस्ट में हेरफेर का आरोप लगाया है. यह यात्रा 16 दिनों में 20 से अधिक जिलों को कवर करेगी और 1 सितंबर को पटना में रैली के साथ खत्म होगी. लेकिन मंदिर विवाद ने इसे सियासी रंग दे दिया है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 19, 2025, 13:37 IST

homebihar

पुनावा हनुमान मंदिर में राहुल गांधी का इंतजार करते रहे लोग पर नहीं रुका काफिला

Read Full Article at Source