SBI PO प्रीलिम्स रिजल्ट कब आएगा? sbi.co.in पर देखते रहें लेटेस्ट अपडेट

3 hours ago

Last Updated:August 19, 2025, 11:13 IST

SBI PO Prelims 2025: अगस्त में हुई एसबीआई प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द जारी होने की उम्मीद है. एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट sbi.co.in पर घोषित किया जाएगा.

SBI PO प्रीलिम्स रिजल्ट कब आएगा? sbi.co.in पर देखते रहें लेटेस्ट अपडेटSBI PO Prelims 2025: 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा दी थी

नई दिल्ली (SBI PO Prelims 2025). भारत में बैंक की नौकरी को बहुत सिक्योर माना जाता है. बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले लाखों युवाओं के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती परीक्षा एक बड़ा अवसर है. एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 4 और 5 अगस्त 2025 को हुई थी. बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम 2025 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. एसबीआई प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 से जुड़े अपडेट्स sbi.co.in पर चेक कर सकते हैं.

एसबीआई पीओ भर्ती प्रक्रिया में 3 चरण होते हैं: प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू (इसमें साइकोमेट्रिक टेस्ट और ग्रुप एक्सरसाइज भी शामिल हैं). एसबीआई पीओ प्रीलिम्स क्वॉलिफाइंग चरण है. इसमें अभ्यर्थियों को पीओ मेंस परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है. इस साल 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने एसबीआई पीओ प्रीलिम्स 2025 परीक्षा दी थी. एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा 2025 शेड्यूल रिलीज किया जाएगा.

SBI PO Vacancy 2025: एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती

एसबीआई पीओ की प्रारंभिक परीक्षा 2, 4 और 5 अगस्त 2025 को ऑनलाइन मोड में देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. लेकिन किसी वजह से 2 अगस्त की सभी शिफ्ट की परीक्षा रद्द कर दी गई थी और फिर केवल 4 और 5 अगस्त को परीक्षा हुई थी. एसबीआई पीओ प्रीलिम्स पेपर 100 अंकों का था. इसमें अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग क्षमता के तीन खंड शामिल थे. हर गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाती है.

SBI PO Prelims Result 2025 Date: एसबीआई पीओ रिजल्ट की संभावित तारीख

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 की घोषणा अगस्त 2025 के तीसरे हफ्ते तक होने की उम्मीद है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 20 अगस्त 2025 के आस-पास जारी हो सकता है. एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम 2025 www.sbi.co.in पर उपलब्ध होगा. बैंक सरकारी रिजल्ट जारी होने के बाद ही पता चलेगा कि अभ्यर्थी मेंस परीक्षा के लिए योग्य है या नहीं.

How to Check SBI PO Prelims Result 2025: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें?

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

1- एसबीआई रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर विजिट करें.

2- ‘Careers’ सेक्शन में ‘Current Openings’ पर क्लिक करें.

3- ‘Recruitment of Probationary Officers 2025’ (विज्ञापन संख्या CRPD/PO/2025-26/04) चुनें.

4- ‘Download Preliminary Exam Result for Exam held on 4th and 5th August 2025’ पर क्लिक करें.

5- रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड डालें.

6- रिजल्ट PDF में अपना रोल नंबर चेक करके डाउनलोड कर लें. अगर योग्यता स्थिति ‘Qualified’ है तो अभ्यर्थी मेंस परीक्षा के लिए पात्र माना जाएगा.

एसबीआई में कितने पदों पर होगी भर्ती?

SBI PO 2025 के लिए लगभग 6,57,850 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. भारतीय स्टेट बैंक प्रारंभिक परीक्षा 541 रिक्त पदों के लिए आयोजित की दई थी. प्रीलिम्स में लगभग 10 गुना अभ्यर्थियों को मेंस के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिससे चयन प्रक्रिया और भी चैलेंजिंग बन जाती है. कुल 541 रिक्तियों में से 500 नियमित और 41 बैकलॉग पद शामिल हैं. ये रिक्तियां विभिन्न कैटेगरीज में हैं: सामान्य (203), ओबीसी (135), EWS (50), एससी (80) और एसटी (73). यह भर्ती देशभर में SBI की शाखाओं में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों के लिए हैं.

SBI PO Mains 2025 Date: एसबीआई मेंस परीक्षा कब होगी?

एसबीआई पीओ 2025 की मेंस परीक्षा सितंबर 2025 में होने की उम्मीद है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा 13 सितंबर 2025 को आयोजित की जा सकती है. हालांकि कंफर्म डेट के लिए sbi.co.in पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहने की सलाह दी जाती है. एसबीआई मेंस परीक्षा में 200 अंकों का ऑब्जेक्टिव टेस्ट और 50 अंकों का डिस्क्रिप्टिव टेस्ट शामिल होगा. यूपीएससी मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 19, 2025, 11:13 IST

homecareer

SBI PO प्रीलिम्स रिजल्ट कब आएगा? sbi.co.in पर देखते रहें लेटेस्ट अपडेट

Read Full Article at Source