दिल्ली में उफान पर यमुना, मुबंई में स्कूल-कॉलेज बंद, डोभाल से मिलेंगे वांग यी

4 hours ago

August 19, 2025 09:47 IST

Live: उफान पर यमुना, मगर राहत की खबर

Live: दिल्ली में यमुना उफान पर है. निगमबोध घाट से पर होने वाले अंतिम संस्कार फिलहाल बंद किए गए हैं. वहीं, आम दिनों में बैठने के लिए प्रयोग में आने वाले बेंच का बस ऊपरी सिरा दिख रहा है. दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, हालांकि जलस्तर में धीरे-धीरे कमी दर्ज की जा रही है. इसके बावजूद निचले इलाकों में हालात गंभीर बने हुए हैं. यमुना बाजार इलाके में बाढ़ का पानी कॉलोनियों में घुस गया है. कई घरों और गलियों में पानी भर जाने से लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है. प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है.

August 19, 2025 09:24 IST

Live: रूस दौरे पर एस जयशंकर

Breaking News Live: विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज, मंगलवार को रूस के लिए रवाना होंगे. वे 19 से 21 अगस्त तक रहेंगे. विदेश मंत्रालय ने बताया कि रूसी विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव के दौरे की घोषणा के बाद जयशंकर रूस के उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव के निमंत्रण पर इस यात्रा पर जा रहे हैं. इस दौरान वे लावरोव से मुलाकात करेंगे और कई द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगे, जिसमें भारत-रूस के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक, और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा होगी.

August 19, 2025 09:22 IST

Live: चीन का अमेरिका को संदेश, भारत के लिए कही बड़ी बात

Live: चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत के दौरे पर हैं. उन्होंने बिना अमेरिका का नाम लिए मैसेज जारी किया है. उन्होंने अपने बयान में भारत के लिए बड़ा संदेश देते हुए कहा कि हमें एक-दूसरे को प्रतिद्वंद्वी या खतरा नहीं बल्कि साझेदार और अवसर के रूप में देखना चाहिए. चीनी विदेश मंत्री ने एकतरफा दबाव और धौंस की प्रवृति बढ़ रही है. भारत और चीन वैश्विक दृष्टिकोण दिखाएं. मुक्त व्यापार और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.

August 19, 2025 09:18 IST

Live: मुंबई की सभी चौपाटियों को सैलानियों के लिए किया गया बंद, आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध

Breaking News Live: आज मुंबई में हाई टाइड और भारी बारिश के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने सभी चौपाटियों को सैलानियों के लिए बंद कर दिया है. आम लोगों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. जुहू बीच, वर्सोवा बीच, आकसा बीच, और गोराई बीच को खाली कराया गया है, जबकि मरीन ड्राइव, वर्ली सी फेस, बांद्रा कार्टर रोड, और मढ़ आइलैंड जैसे समुद्री किनारों पर लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. यह कदम एहतियातन उठाया गया है, क्योंकि मौसम विभाग ने भारी बारिश और हाई टाइड की चेतावनी जारी की है, जिससे जलभराव और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे समुद्री किनारों से दूर रहें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें.

August 19, 2025 08:02 IST

Live: दिल्ली में यमुना का जलस्तर अब घटने लगा है

Breaking News Live: मंगलवार की सुबह दिल्लीवालों के राहत की खबर लेकर आई है. सुबह 7 बजे दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 205.85 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो सुबह 5 बजे के 205.95 मीटर से थोड़ा कम है. अधिकारियों के मुताबिक, अब यमुना का जलस्तर धीरे-धीरे घटने की उम्मीद है. हालांकि, आज रात तक यह खतरे के निशान (206 मीटर) से ऊपर ही रहेगा. हाल के दिनों में भारी बारिश और हथिनी कुंड से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना उफान पर थी, लेकिन अब स्थिति में सुधार दिखाई दे रहा है. रेस्क्यू बोट्स, गोताखोर, और सीसीटीवी निगरानी के साथ प्रशासन सतर्कता बरत रहा है, और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

August 19, 2025 08:00 IST

Live: भतीजी को लगाई डांट तो भड़क गया भांजा, चाचा को मार दिया चाकू

Live: दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक भतीजे ने अपने चाचा को चाकू मारकर हत्या कर दी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि मामला सोमवार शाम का है. सुंदर नगरी इलाके में चाकू मारने से एक 48 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. पूछताछ में पता चला कि पीड़ित ने अपनी नाबालिग भतीजी को मामूली बात पर डांटा था. इससे परेशान होकर भतीजी ने अपने भाई को बताया किया, वह गुस्से में अपने चाचा को चाकू मार दिया. जिससे उनकी मौत हो गई.

August 19, 2025 07:52 IST

Live: सुप्रीम कोर्ट में कई अन्य मामलों पर सुनवाई, यहां देखें पूरी लिस्ट

Breaking News Live: सुप्रीम कोर्ट में आज कई मामलों पर सुनवाई हो रही है. कोर्ट में जिन मामलों पर सुनवाई होगी उनको यहां देख सकते हैं

करीब 69000 शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट आज को सुनवाई करेगा. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी इस सुनवाई न होने को लेकर खासे नाराज और निराश हैं. इस मामले में आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने सरकार पर सुनवाई के लिए कोई पहल नहीं करने का आरोप लगाया.

गोवा कांग्रेस के प्रमुख गिरीश चोडनकर द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज को सुनवाई करेगा. चोडनकर ने बॉम्बे हाईकोर्ट के 24 फरवरी, 2022 के उस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है जिसमें गोवा विधानसभा के अध्यक्ष के उस आदेश को बरकरार रखा था.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्या के दोषी जगतार सिंह हवारा की ओर से दायर ट्रांसफर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज को सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार की ओर से पेश एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह ने कहा था कि जगतार सिंह हवारा चंडीगढ़ जेल में बंद था. वही उसके खिलाफ केस चल रहा है.

सुप्रीम कोर्ट बिहार पुलिस की एक महिला उपाधीक्षक (डीएसपी) द्वारा दायर याचिका पर आज को सुनवाई करेगा. महिला डीएसपी ने सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी दुबे के माध्यम से पटना हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि पटना हाई कोर्ट यह समझने में विफल रहा है कि अपराध के समय आरोपी पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात था और याचिकाकर्ता उनके अधीनस्थ अधिकारी के रूप में तैनात थी. इसके अलावा कहा गया है आईपीएस ने उससे शादी करने का आश्वासन भी दिया, जिसके बाद में आईपीएस अधिकारी ने अस्पष्ट कारणों का हवाला देकर शादी से इनकार कर दिया.

-देशद्रोह मामले में पकड़े गए शरजील इमाम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज को सुनवाई करेगा. शरजील इमाम ने खुदपर दर्ज सभी एफआईआर पर एकसाथ एक ही एजेंसी से जांच की मांग की है. शरजील ईमाम ने कहा है कि उसके खिलाफ एक ही बयान के लिए अलग-अलग राज्यों में दर्ज एफआईआर को क्लब किया जाए और निर्देश दिया जाए कि एक ही जांच एजेंसी मामले की जांच करे.

-पूर्व आईपीएस अधिकारी और भाजपा नेता भारती घोष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज को सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट भारती घोष को 2019 के लोकसभा चुनाव में हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तारी से पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक संरक्षण प्रदान किया था.

आर्म्स डीलर संजय भंडारी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी (एफईओ) घोषित किए जाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उसकी देशभर में स्थित संपत्तियों को जब्त करने की मांग को लेकर राऊज एवेन्यू कोर्ट में दायर अर्जी अर्जी पर आज को सुनवाई करेगा.

August 19, 2025 07:48 IST

Live: बद्री केदार मंदिर समिति, पंजाब के कांग्रेस विधायक पर सुनवाई

Breaking News Live: सुप्रीम कोर्ट 19 अगस्त को हरिद्वार स्थित मां चंडी देवी मंदिर के ‘सेवायत‘ की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करेगा. इस याचिका में उन्होंने उत्तराखंड हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगाने की मांग की है, जिसमें बद्री केदार मंदिर समिति को मंदिर की देखरेख के लिए प्रशासक नियुक्त करने का निर्देश दिया गया है. ‘सेवायत‘ का मतलब वह पुजारी होता है, जो मंदिर के रोजमर्रा के कामों और पूजा-पाठ में सक्रिय रूप से शामिल होता है. पंजाब के कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की ओर से दायर याचिका पर भी सुनवाई है. पंजाब के कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा सहित अन्य के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े धन शोधन के मामले में पिछले महीने ईडी ने चंडीगढ़ में 3.82 करोड़ रुपये मूल्य के घर को कुर्क किया है.

August 19, 2025 07:45 IST

Live: आईपीएस अफसर पर आरोपी का साथ देने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनावई

Breaking News Live: बिहार के समस्तीपुर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक व आईपीएस अधिकारी अशोक मिश्रा के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होने की संभावना है. अफसर पर एक आरोपी को साथ देने का आरोप है. बता दें कि मिश्रा अब पटना के पुलिस मुख्यालय में विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक (जी) के पद पर तैनात हैं.

August 19, 2025 07:41 IST

Live: राष्ट्रपति और राज्यपालों के अधिकारों पर आज सुप्रीम कोर्ट में फैसला

Breaking News Live: सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रपति और राज्यपालों के लिए विधेयकों पर फैसला लेने के लिए समय सीमा तय आज सुनवाई होने की संभावना है. हाल ही में केंद्र सहित अन्य राज्यों की ओर से दायर जवाब में कहा गया है कि राष्ट्रपति और राज्यपालों के लिए राज्य विधेयकों पर निर्णय लेने की समय-सीमा, शक्तियों के नाजुक पृथक्करण को बिगाड़ देगी और संवैधानिक अव्यवस्था को जन्म देगी. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता द्वारा दायर लिखित दलीलों में सुप्रीम कोर्ट को आगाह किया गया है कि राज्यपालों और राष्ट्रपति पर राज्य विधेयकों पर कार्रवाई करने के लिए निश्चित समय-सीमा लागू करना होगा.

Read Full Article at Source