ऑर्गन डोनेशन का लिया प्रण, लेकिन 2 दिन बाद हो गई मौत, कॉर्निया किया दान

4 hours ago

Last Updated:August 19, 2025, 10:33 IST

चेन्नई के चेंगलपट्टु में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सरकारी मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. एस. मणिकुमार की मौत हो गई. हैरानी बात यह रही कि मौत के 2 दिन पहले ही उन्होंने ऑर्गन डोनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किय...और पढ़ें

ऑर्गन डोनेशन का लिया प्रण, लेकिन 2 दिन बाद हो गई मौत, कॉर्निया किया दानप्रतिकात्मक तस्वीर

Chennai: चेन्नई के चेंगलपट्टु मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. एस. मणिकुमार (45) ने अपनी मौत के बाद भी इंसानियत की सबसे बड़ी मिसाल पेश की. दो दिन पहले ही उन्होंने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अंगदान (Organ Donation) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की जानकारी दी थी और स्वास्थ्य मंत्रालय से मिला प्रतिज्ञा प्रमाणपत्र (Pledge Certificate) भी साझा किया था. हालांकि, हैरानी तब हुई जब अंगदान रजिस्ट्रेशन के महज 2 दिन बाद, सोमवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. वहीं, हादसे के कुछ ही मिनटों बाद अस्पताल की टीम ने उनका कॉर्निया निकालकर दान कर दिया.

हादसा कैसे हुआ?

सोमवार सुबह करीब 8:50 बजे, चेंगलपट्टु के राट्टिनम किनारू के पास एक सरकारी बस का ब्रेक फेल हो गया. बस बेकाबू होकर सड़क पर चल रहे पैदल यात्रियों को कुचलती चली गई और फिर एक प्राइवेट बस से टकरा गई. इस हादसे में डॉ. मणिकुमार की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हुए.

पुलिस के मुताबिक, बस कलपक्कम से चेंगलपट्टु की ओर आ रही थी. इसी दौरान यह बड़ा हादसा हो गया.

काम पर जाते समय हुई दुर्घटना

डॉ. मणिकुमार नवजात शिशु विभाग (Neonatology Department) में असिस्टेंट प्रोफेसर थे. वे रोज़ाना क्रोमपेट से ट्रेन पकड़कर चेंगलपट्टु आते थे और करीब 1.5 किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल जाते थे. हादसा उस समय हुआ जब वे रोज की तरह काम पर पैदल जा रहे थे.

अस्पताल में डॉक्टरों की कोशिश

अस्पताल अधीक्षक डॉ. जोथिकुमार ने बताया, “सुबह 9 बजे उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया. खून बहुत ज्यादा बह चुका था, उनकी हालत नाजुक थी. हमने पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें बचा नहीं पाए. उनके अंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके थे, इसलिए उन्हें दान नहीं किया जा सका. हालांकि उनकी पत्नी, जो खुद एक निजी अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ (Pediatrician) हैं, उन्होंने कॉर्निया दान के लिए तुरंत सहमति दे दी.”

परिवार और सहकर्मियों का दर्द

डॉ. मणिकुमार की एक पत्नी और दो स्कूल जाने वाले बच्चे हैं. अस्पताल की डीन डॉ. प्रिया पासुपथी ने कहा, “वे बेहद ईमानदार और कुशल डॉक्टर थे. वह हमें बहुत जल्दी छोड़ कर चले गए. यह पूरे अस्पताल के लिए बड़ी क्षति है.”

उनके शिक्षक और सहकर्मी सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और निजी यादें साझा करके उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमणियन अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने परिवार और सहकर्मियों को ढांढस भी बंधाया.

अन्य घायलों की स्थिति

हादसे में अस्पताल के ही एक और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. टी. प्रवीन भी घायल हो गए. वे बाल सर्जरी विभाग (Paediatric Surgery) में कार्यरत हैं और हादसे में उनके हाथ-पैर टूट गए. उन्हें ICU में भर्ती किया गया है और मंगलवार को उनकी सर्जरी की जाएगी.

इसके अलावा, हादसे में घायल हुए 17 मरीज अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, जबकि एक मरीज को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. मंत्री सुब्रमणियन ने बताया कि बाकी सभी मरीज खतरे से बाहर हैं और उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं है.

पुलिस की जांच जारी

वहीं, चेंगलपट्टु पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच की जा रही है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Chennai,Tamil Nadu

First Published :

August 19, 2025, 10:33 IST

homenation

ऑर्गन डोनेशन का लिया प्रण, लेकिन 2 दिन बाद हो गई मौत, कॉर्निया किया दान

Read Full Article at Source