नई दिल्ली (RIMC Admission). राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (Rashtriya Indian Military College – RIMC), देहरादून, भारत के सबसे प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों में से एक है. राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज युवाओं को मिलिट्री और सिविल लाइफ में लीडरशिप के लिए तैयार करता है. इसकी स्थापना 1922 में हुई थी. यह संस्थान न केवल एजुकेशनल एक्सीलेंस प्रदान करता है, बल्कि अनुशासन, फिजिकल फिटनेस और कैरेक्टर बनाने पर भी फोकस करता है.
RIMC को भारतीय सेना के आर्मी ट्रेनिंग कमांड के तहत संचालित किया जाता है. इसे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) के लिए प्रमुख फीडर संस्थान माना जाता है. इसकी स्थापना का उद्देश्य युवा लड़कों को सैन्य शिक्षा और ट्रेनिंग प्रदान करके उन्हें सशस्त्र बलों में अफसर बनने के लिए तैयार करना था. RIMC का परिसर देहरादून की खूबसूरत वादियों में है. यहां एकेडमिक शिक्षा के साथ ही मिलिट्री ट्रेनिंग, खेल और अन्य एक्टिविटीज पर भी फोकस किया जाता है.
देश सेवा में करियर की पहली सीढ़ी है RIMC
देश की सेवा में भविष्य देखने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह संस्थान बेस्ट है. प्रिंस ऑफ वेल्स (उस समय के प्रिंस एडवर्ड) ने राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज की स्थापना 13 मार्च, 1922 को की थी. इसका उद्देश्य भारतीय युवाओं को सैन्य नेतृत्व के लिए तैयार करना था. यह कॉलेज भारतीय सेना के आर्मी ट्रेनिंग कमांड के अंडर संचालित होता है. इसलिए यहां डिसिप्लिन और ट्रेनिंग का स्तर बहुत ऊंचा रहता है.
राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में कितने छात्र हैं?
आरआईएमसी में हर छह महीने में लगभग 25 कैडेट्स को 8वीं क्लास में एडमिशन दिया जाता है. कॉलेज में कुल मिलाकर लगभग 250-300 छात्र होते हैं, जो कक्षा 8 से 12 तक पढ़ाई करते हैं. हर कक्षा में औसतन 50-60 छात्र होते हैं. इन्हें छोटे-छोटे बैच में बांटा जाता है. इससे उन पर पर्सनल ध्यान देना आसान हो जाता है. राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज में केवल लड़कों को एडमिशन मिलता है. राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा के जरिए होती है.
किस उम्र में लें एडमिशन?
राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में एडमिशन केवल कक्षा 8 में मिलता है. इस क्लास में एडमिशन के लिए उम्मीदवार की आयु 11.5 से 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उन्हें किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 7 पास होना चाहिए या उसमें अध्ययनरत होना चाहिए. आरआईएमसी प्रवेश परीक्षा में गणित, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और इंटरव्यू शामिल होते हैं. हर राज्य के लिए सीटों का कोटा निर्धारित है, बड़े राज्यों के लिए दो और छोटे राज्यों के लिए एक सीट. यहां पढ़ाई करने वाले छात्रों को कैडेट कहा जाता है.
आरआईएमसी में क्या होता है?
RIMC में कैडेट्स का डेली शेड्यूल बहुत डिसिप्लिन्ड होता है. सुबह 5:30 बजे उठने के बाद फिजिकल ट्रेनिंग, परेड और खेल एक्टिविटीज होती हैं. इसके बाद नाश्ता, पढ़ाई और लंच होता है. दोपहर में फिर से एकेडमिक क्लासेस, खेल और अन्य एक्टिविटीज होती हैं. रात में सेल्फ स्टडी के बाद 10 बजे तक सोने का समय होता है. यह शेड्यूल अनुशासन और टाइम मैनेजमेंट सिखाता है.
कक्षा 8 का सिलेबस क्या है?
राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में कक्षा 8 का सिलेबस CBSE बोर्ड पर आधारित है. इसमें गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और हिंदी जैसे विषय शामिल हैं, इसके अलावा, सैन्य इतिहास और सामान्य ज्ञान पर खास ध्यान दिया जाता है. राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज के सिलेबस में एकेडमिक्स और सैन्य शिक्षा के बैलेंस पर फोकस किया जाता है.
आरआईएमसी में क्या ट्रेनिंग मिलती है?
RIMC में कैडेट्स को शारीरिक प्रशिक्षण, परेड, हथियार प्रशिक्षण, लीडरशिप स्किल्स और घुड़सवारी, तैराकी जैसी आउटडोर एक्टिविटीज का प्रशिक्षण दिया जाता है. ये गतिविधियां उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाती हैं. यहां लीडरशिप और टीमवर्क पर विशेष फोकस किया जाता है. यह सैन्य करियर के लिए बहुत जरूरी माना जाता है.
इंडियन मिलिट्री कॉलेज से पढ़ाई करके क्या होगा?
RIMC से पढ़ाई पूरी करने वाले 70-80% कैडेट्स को NDA में एंट्री मिल जाती है. इसके बाद वे भारतीय सेना, नौसेना या वायुसेना में अफसर बनते हैं. आरआईएमसी के कई एक्स स्टूडेंट्स को परमवीर चक्र और अशोक चक्र जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. कुछ छात्र प्रशासन, बिजनेस या टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में भी सफल होते हैं. RIMC की ट्रेनिंग उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में नेतृत्व करने के लिए तैयार करता है.
क्या राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में लड़कियों को एडमिशन मिलता है?
हां, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC), देहरादून में अब लड़कियों को भी एडमिशन दिया जाता है. कुछ समय पहले तक यहां सिर्फ लड़कों को ही दाखिला दिया जाता था. समाज में बदलाव और लड़कियों की सैन्य प्रशिक्षण में रुचि को देखते हुए इस पॉलिसी में बदलाव किया गया है. अधिक जानकारी के लिए RIMC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rimc.gov.in/ पर अपडेट्स चेक करते रहें.
RIMC सरकारी स्कूल है या प्राइवेट?
राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज सरकारी संस्थान है. यह भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित होता है और भारतीय सेना के आर्मी ट्रेनिंग कमांड द्वारा प्रशासित किया जाता है. इसका उद्देश्य युवाओं को सैन्य शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करके राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और अन्य सैन्य सेवाओं के लिए तैयार करना है. RIMC केवल स्कूल नहीं, बल्कि संस्था है. यहां देशभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व का बीज बोया जाता है. यहां से निकले कैडेट्स न केवल सैन्य बलों में योगदान देते हैं, बल्कि समाज के हर क्षेत्र में एक्सीलेंस का परिचय देते हैं.