राष्ट्रपति के अधिकार पर आज 'सुप्रीम' सुनवाई, भारी बारिश से पूरी मुंबई पड़ी ठप

4 hours ago

Live now

Last Updated:August 19, 2025, 07:25 IST

: सुप्रीम कोर्ट में आज कई बड़े मामलों में सुनवाई होने की संभावना है. वहीं, मुंबई में लगातार बारिश की वजह से स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी दे दी गई है.

राष्ट्रपति के अधिकार पर आज 'सुप्रीम' सुनवाई, भारी बारिश से पूरी मुंबई पड़ी ठप

सुप्रीम कोर्ट में आज बड़े मामलों पर सुनवाई.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में आज कई बड़े मामलों पर सुनवाई है. राष्ट्रपति के अधिकारों से लेकर बिहार में जारी SIR पर सुनवाई होने वाली है. इधर, मुंबई में मूसलाधार बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. बीएमसी ने सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का निर्देश जारी किया है. वहीं, पहाड़ों पर लगातार बारिश की वजह से दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है. जलस्तर आधी रात को खतरे के निशान को पार कर गया है. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता आज बाढ़ वाले इलाकों का निरीक्षण करेंगी. बता दें कि सुबह 5 के करीब यमुना का जलस्तर 205.95 मीटर के करीब पहुंच चुका था.

वहीं, लगातार बारिश के बीच मुंबई में सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. बीएमसी ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट में लिखा, भारतीय मौसम विभाग ने कल यानी मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को मुंबई शहर और उपनगरों के लिए रेड अलर्ट (अत्यधिक भारी बारिश) की चेतावनी जारी की है. इसी के मद्देनजर, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (बीएमसी) मुंबई के सभी सरकारी, निजी और नगरपालिका स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित करता है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 19, 2025, 07:25 IST

homenation

राष्ट्रपति के अधिकार पर आज 'सुप्रीम' सुनवाई, भारी बारिश से पूरी मुंबई पड़ी ठप

Read Full Article at Source