Last Updated:May 16, 2025, 17:09 IST
Turkey boycott India: पाकिस्तान को सैन्य मदद देने वाले तुर्की से नाराज होकर पुणे के व्यापारियों ने सूखे मेवे के आयात पर रोक लगा दी है. "देश पहले" की सोच के साथ व्यापारियों ने तुर्की उत्पादों का पूरी तरह बहिष्का...और पढ़ें

पुणे व्यापारियों का तुर्की उत्पादों का बहिष्कार
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच तुर्की के रुख को लेकर देशभर में नाराज़गी देखने को मिल रही है. तुर्की की ओर से पाकिस्तान को मिल रही सैन्य मदद से भारतीय लोग आहत हैं. इस बीच पुणे के व्यापारियों ने साफ शब्दों में कह दिया है कि अब तुर्की से कोई व्यापार नहीं होगा. ड्राय फ्रूट्स के बड़े कारोबारी शहर पुणे ने तुर्की उत्पादों का पूरी तरह बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है.
ड्राय फ्रूट्स व्यापारियों ने लिया बड़ा फैसला
पुणे के मार्केट यार्ड में हर साल तुर्की से करीब 100 करोड़ रुपये का सूखा मेवा (ड्राय फ्रूट्स) आयात किया जाता है. लेकिन इस साल यहां के व्यापारियों ने ‘देश पहले’ के नारे के साथ तुर्की से कोई सामान न मंगवाने का फैसला लिया है. लोकल18 के माध्यम से व्यापारियों को इस बारे में जानकारी दी गई और इस बहिष्कार अभियान में सबने एकजुट होकर भाग लिया.
पाकिस्तान को मदद कर रहा तुर्की, व्यापारी बोले- हम नहीं चुप बैठेंगे
व्यापारियों ने बताया कि तुर्की लगातार पाकिस्तान को युद्ध सामग्री और सैन्य उपकरण भेज रहा है. ऐसे में जब हमारी सेना सीमा पर खड़ी है, तो हम भी चुप नहीं रह सकते. यह हमारा व्यापार युद्ध है और हम अपने तरीके से देश के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि आर्थिक नुकसान से ज्यादा जरूरी देश की सुरक्षा है.
सिर्फ पुणे नहीं, पूरे देश तक पहुंचेगा असर
पुणे के व्यापारियों को भरोसा है कि उनका यह कदम पूरे देश में मिसाल बनेगा. उन्होंने देशभर के कारोबारियों से अपील की है कि वे भी तुर्की उत्पादों का बहिष्कार करें और इस राष्ट्रहित के अभियान में साथ आएं. व्यापारियों ने उम्मीद जताई कि यह आंदोलन अब सिर्फ पुणे तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि देशभर में तुर्की के ड्राय फ्रूट्स की मांग खुद-ब-खुद कम हो जाएगी.
भावनात्मक जुड़ाव भी हुआ मजबूत
इस फैसले को सिर्फ एक व्यापारिक निर्णय नहीं बल्कि भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक भी माना जा रहा है. लोग कह रहे हैं कि जब सैनिक देश के लिए अपनी जान दे रहे हैं, तब जनता को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. व्यापारियों का यह कदम सोशल मीडिया पर भी जमकर सराहा जा रहा है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Pune,Maharashtra