देशनोक में बोले पीएम मोदी : 22 मई की आतंकी घटना का जवाब 22 मिनट में दिया

5 hours ago

Last Updated:May 22, 2025, 12:34 IST

PM Narendra Modi Bikaner Visit : पीएम नरेन्द्र मोदी आज बीकानेर दौर पर आए हैं. पीएम मोदी ने यहां देशनोक में स्थित श्री करणी माता मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की. उसके बाद अब वे पलाना...और पढ़ें

 22 मई की आतंकी घटना का जवाब 22 मिनट में दिया

देशनोक श्री करणी माता मंदिर में दर्शन करते पीएम नरेन्द्र मोदी.

हाइलाइट्स

पीएम मोदी बीकानेर में करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगेपलाना में पीएम मोदी आमसभा को संबोधित करेंगेपीएम मोदी कई विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे

बीकानेर. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी आज भारत-पाकिस्तान की सरहद पर स्थित बीकानेर दौरे पर आए हैं. पीएम मोदी ने यहां जगप्रसिद्ध देशनोक स्थित श्री करणी माता मंदिर में दर्शन किए. उसके बाद पीएम मोदी देशनोक से ही देश के विभिन्न राज्यों की करीब 26000 करोड़ रुपये की दर्जनों विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उसके बाद पीएम आमसभा को संबोधित करने देशनोक पास स्थित पलाना पहुंचे. भारत-पाक के बीच उपजे ताजा तनाव के बाद पीएम मोदी पहली बार राजस्थान में सरहदी जिले में आए हैं. पीएम मोदी की विजिट को देखते हुए पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. नरेन्द्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने करणी माता मंदिर आकर दर्शन किए हैं.

पीएम नरेन्द्र मोदी ने पहलगाम हमले पर बोलते हुए कहा कि वहां जब गोलियां चली तो देश के 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था. उसके बाद देशवासियों ने संकल्प लिया था कि ऐसे आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे. देश ने यह प्रण पूरा किया. उसके बाद तीनों सेनाओं ने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. 22 मई की आतंकी घटना का जवाब 22 मिनट में दिया गया, सिंदूर जब बारुद बन जाता है तो…सबने देखा कि उसका नतीजा क्या होता है.

देवभूमि देशनोक में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज इस सभा से लाखों लोग जुड़े हैं. करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत का सपना साकार हो रहा है. आधारभूत ढांचे पर देश में पहले जितना पैसा खर्च होता था आज उससे छह गुना ज्यादा पैसा खर्च हो रहा है. यह आपकी संपत्ति है. देश का रेलवे आधारभूत ढांचा मजबूत हुआ है. इसके मालिक आप हैं. इसका ध्यान रखें. बीते 11 साल में राजस्थान 70 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.

पीएम मोदी को अपने बीच पाकर बीकानेर की जनता बेहद खुश नजर आई. पलाना में मंच पर पहुंचते ही वहां भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे लगने लगे. पीएम मोदी से पहले केन्द्रीय काूनन मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम भजनलाल शर्मा सभा को संबोधित किया. मंच पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी तथा प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद रहे.

पीएम सुबह 10:10 बजे हेलीकॉप्टर से बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. यहां से सीएम भजनलाल शर्मा और केन्द्रीय कानून मंत्री तथा बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने उनका स्वागत किया. उसके बाद पीएम सीधे देशनोक श्री करणी माता मंदिर पहुंचे. वहां उन्हें श्री करणी माता मंदिर में दर्शन कर देश के लिए खुशहाली की कामना की. श्री करणी माता को चूहों की देवी भी कहा जाता है. इन चूहों को ‘काबा’ कहा जाता है. इस मंदिर में  हजारों की तादाद में काबा है. यहां सफेद काबा का दर्शन होना बड़े भाग्य की बात मानी जाती है. प्रधानमंत्री देशनोक के नए रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. वहीं ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देश के विभिन्न राज्यों में नए सिरे से डवलप किए गए 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया. इसके साथ ही बांद्रा-बीकानेर नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन साप्ताहिक चलेगी. इस मौके पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े भी मौजूद रहे.पीएम मोदी सभा को संबोधित करने के लिए पलाना पहुंच गए हैं. वहां सीएम भजनलाल शर्मा ने उनका राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत किया.

कई परियोजनाओं का उद्धाटन और लोकार्पण किया
वहीं कई विद्युतीकरण, सौर ऊर्जा और जल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित की. राजस्थान के 12 राज्य राजमार्गों के विकास की आधारशिला रखी. इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए चार नए नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के बाद पीएम पलाना पहुंचे.

दोपहर 1 बजे सभा को संबोधित करेंगे
एम मोदी की विजिट को देखते हुए सीएम भजनलाल शर्मा समेत अन्य मंत्री और आलाधिकारी पहले ही बीकानेर पहुंच चुके गए थे. पीएम की यात्रा को देखते हुए बीकानेर से देशनोक और पलाना तक चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. करीब एक हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. पीएम मोदी की राजस्थान यात्रा को लेकर बीजेपी खासा उत्साहित है.

authorimg

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Bikaner,Bikaner,Rajasthan

homerajasthan

देशनोक में बोले पीएम मोदी : 22 मई की आतंकी घटना का जवाब 22 मिनट में दिया

Read Full Article at Source