Last Updated:July 15, 2025, 12:51 IST
Shubhanshu Shukla News: कैप्टन शुभांशु शुक्ला 18 दिन की स्पेस यात्रा के बाद आज धरती पर लौटेंगे. इस दौरान उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह धरती की 28000 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चक्कर लगाते हुए, ...और पढ़ें

शुभांशु शुक्ला का स्पेस में हेयरकट.
Shubhanshu Shukla Hair Cut in Space Station: कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने स्पेस स्टेशन पर तमाम रिकॉर्ड बनाए. मगर, एक भारतीय के रूप में उन्होंने एक और रिकॉर्ड बनाया. स्पेस में बाल कटवाने वाले वह पहले भारतीय बन गए हैं. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर रहते हुए बाल कटवाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री निकोल एयर्स को अंतरिक्ष में शुक्ला के लिए एक दुर्लभ हेयरस्टाइल करते हुए देखा गया.
अंतरिक्ष यात्री एयर्स ने एक्स पर लिखा, ‘हमने आज अपने Axiom-4 AX-4 के दोस्तों को अलविदा कह दिया. मैं पिछले वीकेंड ही हेयरकट के बारे में सोच रहा थी. लंबे क्वारंटीन के बाद, मुझे लगता है कि यह उनके लिए सही था. हमने मजाक में कहा कि जब मैं पृथ्वी पर वापस आऊंगी, तो हेयरकट के बिजनेस में मेरा भविष्य उज्जवल हो सकता है, लेकिन समीक्षाएं अभी भी जारी हैं.‘
एयर्स अमेरिकी एयर फोर्स में मेजर पद पर हैं. उन्होंने अंतरिक्ष स्टेशन पर 122 दिन बिताए हैं. उन्होंने अब तक कुल मिलाकर लगभग छह घंटे की स्पेसवॉक की है. एयर्स द्वारा शुक्ला को दी गई हेयर कट उनके जीवन की अब तक की सबसे शानदार हेयर स्टाइल होगी. साथ ही, शुक्ला के पास पृथ्वी के चारों ओर 28,000 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से यात्रा करते समय बाल कटवाने की यादें मिल गई हैं.
बता दे कि स्पेस यात्रा से पहले भारतीय एयरफोर्स के कैप्टन शुभांशु को काफी समय तक कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र में लगभग 30 दिन क्वारंटाइन में बिताना पड़ा था. क्योंकि, उनका स्पेस मिशन बार-बार कैंसिल होते जा रहा था. उनकी उड़ान की पहली तिथि 29 मई थी, मगर किसी वजह से उसे स्थगित करनी पड़ी. उसके बाद भी कई मौके पर उनकी लॉन्चिंग कैंसिल हुई. आखिरकार, भारत की शान शुभांशु ने 25 जून स्पेस स्टोशन के लिए उड़ान भरा.
क्वारंटाइन होने की वजह से शुभांशु के दाढ़ी बाल काफी बढ़ गए थे. वहीं, अंतरिक्ष में किसी भी यात्री के नहाने का कोई व्यवस्था नहीं होता है. अंतरिक्ष यात्रियों को गीले तौलिये से खुद को साफ करना पड़ता है. स्पेस स्टेशन पर शुक्ला को शुरुआत में दाढ़ी में देखा गया था. हालांकि, कुछ दिन स्टेशन के गुंबद से उनकी तस्वीर सामने आई, जिसमें वह साफ-सुथरे दिखाई दे रहे थे.
यूरोपीय अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेस्केट ने स्पेस में नहाने को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि एनडीटीवी से बात करते हुए बताया कि अंतरिक्ष पर जाहिर है कि पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. इसलिए हम वाइप्स, वेट वाइप्स और ड्राई वाइप्स का इस्तेमाल करते हैं. हमारे पास गीले तौलिए भी होते हैं. तौलिए पर थोड़ा सा साबुन और पानी डालिए, फिर आप आसानी से नहा सकते हैं. यहां धरती की तरह न शॉवर, न बाथटब, न स्पा, यहां की हालात बहुत खराब हैं.‘ पेस्केट ने साफ किया कि शावर की कमी के बावजूद, अंतरिक्ष यात्री स्वच्छ रहते हैं.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें