न नड्डा, न थरूर… अगला उपराष्ट्रपति कौन बनेगा? बीजेपी में अंदरखाने बना यह प्लान

8 hours ago

Last Updated:July 23, 2025, 17:05 IST

Vice President of India: बीजेपी उपराष्ट्रपति पद के लिए चौंकाने नाम ला सकती है. एनडीए में सहयोगी जेडी(यू) या टीडीपी को यह पद दिए जाने की चर्चा है. पीएम के दौरे से लौटने के बाद अंतिम निर्णय होगा.

न नड्डा, न थरूर… अगला उपराष्ट्रपति कौन बनेगा? बीजेपी में अंदरखाने बना यह प्लानPM मोदी की वापसी के बाद तय होगा उपराष्ट्रपति का नाम (Pic : उपराष्ट्रपति एंक्लेव, PTI)

नई दिल्ली: भारत में उपराष्ट्रपति पद के लिए हलचल तेज हो गई है. जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब यह सवाल सभी को परेशान कर रहा है, आखिर अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? कई नामों की चर्चा है, अटकलें हैं, लेकिन बीजेपी की रणनीति कुछ और ही है. उपराष्ट्रपति नॉमिनी का नाम न सिर्फ चौंकाने वाला होगा, बल्कि राजनीतिक समीकरणों को साधने वाला भी. बीजेपी की अगली चाल न केवल उपराष्ट्रपति का नाम तय करेगी, बल्कि 2029 तक के राजनीतिक समीकरणों को भी प्रभावित कर सकती है. अगर पार्टी अपने सहयोगियों में से किसी को यह पद देती है, तो वह 2024 के बाद भी गठबंधन की मजबूती का संकेत होगा.

चुनाव प्रक्रिया शुरू, चुनाव आयोग एक्टिव

जैसे ही धनखड़ का इस्तीफा गजट में अधिसूचित हुआ, चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. संविधान के अनुच्छेद 324 और राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम, 1952 के तहत प्रक्रिया पूरी की जाएगी. जल्द ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होगी. लोकसभा और राज्यसभा के सभी निर्वाचित व मनोनीत सदस्य उपराष्ट्रपति का चुनाव करेंगे.

मोदी के विदेश दौरे के बाद होगी बड़ी बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी विदेश दौरे पर हैं. उनके लौटते ही बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी, जो उपराष्ट्रपति के नाम को अंतिम मुहर देगा. बीजेपी को लोकसभा और राज्यसभा में एनडीए के साथ बहुमत हासिल है, इसलिए जो भी नाम तय होगा, उसका चुनाव तय माना जा रहा है.

कौन हो सकता है चेहरा? इन बातों से मिले संकेत

द इंडियन एक्सप्रेस ने बीजेपी सूत्रों के हवाले से लिखा कि अगला उपराष्ट्रपति ‘पूरी तरह से वफादार’ और ‘एनडीए का पुराना साथी’ होगा. ये दो संकेत बहुत अहम हैं. इसका मतलब है कि न जेपी नड्डा जैसे वरिष्ठ नेता का नाम आगे आएगा, न विपक्ष के शशि थरूर जैसे चेहरे का.

बल्कि पार्टी के अंदर गंभीरता से इस बात पर मंथन चल रहा है कि टीडीपी (तेलुगू देशम पार्टी) या जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) जैसे किसी सहयोगी दल के नेता को यह जिम्मेदारी दी जाए, जिससे गठबंधन मजबूत हो और क्षेत्रीय संतुलन भी साधा जा सके.

मंत्री, राज्यसभा सांसद भी रेस में

बीजेपी के कई ऐसे नेता हैं जो या तो राज्यसभा से रिटायर होने वाले हैं, या फिर सरकार में जूनियर मंत्री के तौर पर सीमित भूमिका में हैं. उन्हें भी इस चुनाव के बहाने नई जिम्मेदारी मिल सकती है. पार्टी के अंदर होने वाले संभावित कैबिनेट फेरबदल, गवर्नर नियुक्तियों और नए बीजेपी अध्यक्ष को लेकर भी जल्द ही बड़े फैसले की संभावना है.

धनखड़ का इस्तीफा: सेहत बनी वजह

धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपा था. हालांकि सोमवार को राज्यसभा में उनके संचालन को लेकर उठे विवाद भी इस्तीफे की एक वजह माने जा रहे हैं. पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके स्वास्थ्य की कामना की.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

न नड्डा, न थरूर… अगला उपराष्ट्रपति कौन बनेगा? बीजेपी में अंदरखाने बना यह प्लान

Read Full Article at Source