न महंगे गिफ्ट, न कोई जलसा! 2111 किलो का ‘केक’ बनवाया, गायों को खिला दिया...

1 month ago

Viral cow cake: गुजरात के नवसारी में प्रीति शाह ने अपने पिता के जन्मदिन पर 2111 किलो फलों और सब्जियों से बना ‘केक’ तैयार करवाया. उन्होंने इस केक को गौशाला की 1000 से ज्यादा गायों को खिला दिया.

Local18Last Updated :March 11, 2025, 17:39 ISTEditor pictureWritten by
  Shikhar Shukla

01

Local18

सोचिए, अगर किसी का जन्मदिन मनाने के लिए केक काटने की बजाय हजारों गायों को खिलाने के लिए 2111 किलो का केक बनाया जाए, तो? यह कोई मज़ाक नहीं बल्कि हकीकत है. गुजरात के नवसारी में एक बेटी ने अपने पिता के जन्मदिन को खास और यादगार बनाने के लिए ऐसा ही कुछ किया.

02

Local18

उन्होंने एक ऐसा केक तैयार किया जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. यह केक खाने के लिए किसी इंसान के लिए नहीं था, बल्कि इसे नवसारी के पांजरापोल गौशाला में गायों के लिए तैयार किया गया था. इस अनोखे केक को 1000 से ज्यादा गायों ने बड़े चाव से खाया.

03

Local18

हर साल लोग अपने जन्मदिन पर महंगे केक काटते हैं, शानदार पार्टियां करते हैं और अपने दोस्तों के साथ जश्न मनाते हैं. लेकिन नवसारी की प्रीति शाह ने अपने पिता भूरालाल शाह के जन्मदिन को अनोखे तरीके से मनाने का फैसला किया.

04

Local18

उन्होंने 2111 किलोग्राम फलों और सब्जियों का इस्तेमाल करके एक विशाल ‘केक’ बनाया, जिसे गौशाला की गायों को खिलाया गया. यह अनोखा जश्न न केवल भूरालाल शाह बल्कि पूरे शहर के लिए एक मिसाल बन गया.

05

Local18

प्रीति शाह द्वारा बनाया गया यह केक किसी साधारण केक की तरह नहीं था. इसे रंगोली की तरह सजाया गया था, जिसमें तरबूज, टमाटर, अंगूर, मक्का, खीरा और कई अन्य फल-सब्जियां इस्तेमाल की गई थीं.

06

Local18

यह न केवल दिखने में खूबसूरत था बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद था. इसे बनाने में करीब 6 घंटे का समय लगा और जब इसे गौशाला में रखा गया तो गायों ने इसे बड़े आनंद के साथ खाया. यह दृश्य देखकर वहां मौजूद हर किसी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई.

07

Local18

प्रीति शाह का यह कदम सिर्फ उनके पिता के जन्मदिन को खास बनाने के लिए नहीं था, बल्कि इसके पीछे एक बड़ा संदेश भी छिपा था.

08

Local18

लोकल18 से बातचीत में उन्होंने बताया, "आजकल लोग जन्मदिन पर महंगे केक काटते हैं, पिज्जा-पास्ता खाते हैं और होटल में पार्टियां करते हैं. लेकिन मैं चाहती थी कि मेरे पिता का जन्मदिन किसी नेक काम में खर्च हो. इसलिए हमने गायों के लिए यह खास केक तैयार किया. गौमाता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है, इसलिए हमें उनकी सेवा करनी चाहिए."

Read Full Article at Source