Last Updated:February 16, 2025, 08:37 IST
New Delhi Station Stampede: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत विपक्ष के कई नेताओं ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) पर भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत पर शोक जताया है. विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर 'स...और पढ़ें

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) पर भगदड़.
हाइलाइट्स
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 15 लोगों की मौत हुई.कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.INC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- बेहद शर्मनाक!New Delhi Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई. दिल्ली पुलिस ने रात करीब 10 बजे हुई भगदड़ में 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए इंतजार कर रहे यात्रियों की भीड़ बढ़ने से यह भगदड़ मची. DCP (रेलवे) KPS मल्होत्रा ने कहा, ‘हमने भीड़ का अंदाजा लगाया था, लेकिन यह घटना बहुत कम समय में घटित हुई.’ नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ को पहले रेलवे ने डाउनप्ले किया था. विपक्ष ने इसे लेकर सरकार को घेरा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने X पर लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई मौतों के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सच्चाई छिपाने की कोशिश बेहद शर्मनाक व निंदनीय है.’
एक और भगदड़… विपक्ष ने सरकार को घेरा
महाकुंभ 2025 से जुड़ी भीड़ को कंट्रोल करना काफी मुश्किल साबित हो रहा है. पिछले दिनों प्रयागराज में भगदड़ मची थी. अब नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ ने विपक्षी दलों को सरकार को घेरने का एक और मौका दे दिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X (पहले Twitter) पर लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है. शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है. प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे. सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े.’
वहीं, खरगे ने अपने पोस्ट में कहा, ‘हमारी मांग है कि मृतकों व घायलों की संख्या जल्द से जल्द घोषित की जाए व गुमशुदा लोगों की पहचान भी सुनिश्चित की जाए. पीड़ितों के परिजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं. घायलों को तत्काल इलाज हेतु स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए.’
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से कई लोगों की मृत्यु हो जाने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। स्टेशन से आ रहे वीडियो बेहद हृदयविदारक है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई मौतों के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सच्चाई छिपाने की कोशिश बेहद शर्मनाक व निंदनीय है।
हमारी मांग है…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 15, 2025
विपक्ष के नेताओं ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने X पर पोस्ट किया, ‘नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना दुखद है. कुंभ के इतने बड़े आयोजन के चलते नई दिल्ली स्टेशन पर इस से बेहतर इंतज़ाम किए जाने चाहिए थे. एक दर्जन के लगभग लोगों के घायल होने की सूचना है. जैसे तैसे लोगों को पार्सल ठेले पर ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उम्मीद है सब सुरक्षित अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच पाएं.’
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है. इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है तथा डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती कर PR करने में व्यस्त है. आमजनों व श्रद्धालुओं की बजाय सरकार का ध्यान मीडिया प्रबंधन, VIP लोगों की सुविधा और उनकी व्यवस्था तक ही सीमित है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मों को शांति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.’
ओवैसी ने सरकार के आगे रखीं दो डिमांड
लोकसभा सांसद और AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने X पर लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. यह एक टाली जा सकने वाली त्रासदी थी.
बीजेपी सरकार जो कुछ हुआ उसे छिपाने की कोशिश कर रही है. इसके बजाय यह किया जाना चाहिए:
त्रासदी की जांच के लिए एक स्वतंत्र, न्यायिक निगरानी वाली एसआईटी की नियुक्ति भारतीय रेलवे की प्रणालीगत विफलताओं की स्वतंत्र जांच.भारतीय रेलवे लाखों भारतीयों के लिए जीवन रेखा है; यह मोदी सरकार के कुप्रबंधन के लायक नहीं है.’
My deepest condolences to the loved ones of those who died in the New Delhi Railway Station stampede. This was an avoidable tragedy.
The BJP government is trying to cover up what happened. This is what needs to be done instead:
1. Appointing an independent, judicially-monitored…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 15, 2025
दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है. LNJP अस्पताल में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. कई लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज चल रहा है. हमारे दो विधायक पीड़ित परिवारों की मदद के लिए अस्पताल में मौजूद हैं…’
राष्ट्रपति से लेकर पीएम तक ने जताया शोक
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने X पर लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों के हताहत होने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट में कहा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द स्वस्थ हो जाएं. अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं.’
Distressed by the stampede at New Delhi Railway Station. My thoughts are with all those who have lost their loved ones. I pray that the injured have a speedy recovery. The authorities are assisting all those who have been affected by this stampede.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2025
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ से बहुत दुख हुआ. मेरी प्रार्थना उन सभी लोगों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. पूरी टीम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए काम कर रही है.’
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना चौंकाने वाली है. भगदड़ में लोगों की मौत से मैं बहुत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X पर पोस्ट किया, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को सद्गति प्रदान करें, शोक संतप्त परिवारों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 16, 2025, 07:39 IST