Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 16, 2025, 08:13 IST
New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत हो गई है. घटना प्लेटफॉर्म नंबर 16 और 13 पर हुई. इस हादसे में जान गंवाने वालों में 9 बिहार के हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र...और पढ़ें

नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में बिहार के 9 लोगों की मौत हुई है.
हाइलाइट्स
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत, बिहार के 9 लोग हताहत हुए,पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दुख व्यक्त किया, रेलवे ने हाई लेवल जांच के आदेश दिए.कुंभ स्नान के लिए जा रही भीड़ के कारण रेलवे स्टेशनों पर कई बार बेकाबू हो रहे हालात.पटना. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत हो गई है. इसमें सबसे अधिक बिहार के 9 लोग हताहत हुए हैं. इनमें 7 महिलाएं और 2 पुरुष की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना प्लेटफॉर्म नंबर 16 और 13 पर हुई है. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख व्यक्त किया है. वहीं, रेलवे ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये हैं और मृतक यात्रियों के परिजनों और घायल यात्रियों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. घटना में जिनकी मौत हुई है उनके नाम भी सामने आए हैं.
रेलवे की ओर से जारी सूची में मृतकों के जो नाम सामने आए हैं इसमें बक्सर की आशा देवी, सारण की पूनम देवी, पटना की ललिता देवी, मुजफ्फरपुर की सुरुचि देवी, समस्तीपुर की कृष्णा देवी, समस्तीपुर के विजय शाह, वैशाली के नीरज पासवान, नवादा की शांति देवी और नवादा की ही पूजा कुमारी की मौत हुई है.
बता दें कि कुंभ स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है और रेलवे स्टेशनों पर हालात कई बार बेकाबू हो जा रहे हैं. इसी अफरातफरी में घटनाएं सामने आ रही है. लगातार पुलिस प्रशासन लोगों से संयमित रहकर यात्रा करने की अपील कर रहा है, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण आम यात्रियों को भी काफी मुश्किलें आ रहीं हैं.
दरअसल, ट्रेन में न तो कोई रिजर्वेशन मिल रहा है और नहीं तो जेनरल सीट ही लोगों को मिल रहा है. ऐसे में प्रयागराज जाने की होड़ में लोग परेशान हो रहे हैं. श्रद्धालुओं का बस यही लक्ष्य है कि 144 साल बाद प्रयागराज में लगे इस महाकुंभ में कैसे डुबकी लगा ली जाय. लेकिन, इस क्रम में आपाधापी हो रही है और ट्रेन पर चढ़ने के लिए आतुर हो रहे हैं और हादसे हो रहे हैं.
First Published :
February 16, 2025, 08:13 IST