Last Updated:February 16, 2025, 12:51 IST
New Delhi Railway Station Stampade: नई दिल्ली स्टेशन पर हादसे की वजह से 18 लोगों की मौत हो गयी है. हादसे की वजह ट्रेन के प्लेटफार्म बदलने को बताया जा रहा है, लेकिन क्या है इसमें सच्चाई, जानें अंदर की बात...और पढ़ें

न्यूज़ 18 की पड़ताल में बात निकल कर सामने आयी.
हाइलाइट्स
जांच के लिए भारतीय रेलवे ने हाईलेवल कमेटी गठित कर दीहादसा प्लेटफार्म नंबर 14 की सीढि़यों और एफओबी पर हुआट्रेनों के प्लेटफार्म बदलने पर कितनी है सच्चाईनई दिल्ली. नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गयी और 10 से 12 लोग घायल हो गए हैं. हादसे को लेकर भारतीय रेलवे ने हाईलेवल कमेटी गठित कर दी है, जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद असल वजह सामने आएगी. लेकिन अभी शुरुआती तौर पर जो वजह सामने बताई जा रही है, वो है अंतिम समय में ट्रेन का प्लेफार्म बदलना. न्यूज 18 ने इस संबंध में पड़ताल की, जिसमें बात कुछ और ही निकलकर सामने आ रही है. आइए जानें क्या है सच्चाई-
नई दिल्ली स्टेशन में दर्ज रिकार्ड के अनुसार प्लेटफार्म नंबर 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस (12418) नई दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन खड़ी थी. यह ट्रेन इसी प्लेफार्म से चलती है. वहीं, प्लेटफार्म नंबर 13 पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12562) नई दिल्ली से जयनगर खड़ी और भुवनेश्वर राजधानी ( 22824) नई दिल्ली से भुवनेश्वर थी. रिकार्ड के अनुसार तीनों ट्रेनों का प्लेटफार्म पहले से तय था और वहीं से चलाई गयी हैं, किसी भी ट्रेन का प्लेटफार्म बदला नहीं गया है और न ही इस तरह की किसी तरह की उद्घोषणा की गयी है.
इन ट्रेनों का देरी से चलाने का पहले से था शेड्यूल
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (11.45 बजे) और भुवनेश्वर राजधानी (2.30 बजे) पहले से ही देरी चलाने का शेड्यूल था. उस शेड्यूल के अनुसार स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस तय समय के अनुसार और भुवनेश्वर राजधानी तय समय से 18 मिनट देरी से 2.48 बजे स्टेशन से रवाना हुई है. प्रयागराज एक्सप्रेस का चलने का समय 10.10 बजे है, यह ट्रेन केवल 5 मिनट देरी से 10.15 बजे रवाना हुई है. इसलिए हादसा ट्रेनों के प्लेटफार्म बदलने की वजह से नहीं हुआ है.
ट्रेनों का प्लेटफार्म बदलने का क्या है आदेश
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार किसी भी ऐसी ट्रेन का प्लेफार्म नहीं बदला जाता है, जो उस स्टेशन से चलती हो. इस संबंध में स्पष्ट आदेश हैं. यह फैसला पूर्व के हादसों से सबक लेते हुए लिया गया है.
इन ट्रेनों का स्टेशन बदला जा सकता है
स्टेशन पर खत्म होने वाली ट्रेनों का प्लेफार्म जरूर बदला जा सकता है. क्योंकि सभी यात्रियों को उतरना ही होता है. इसमें किसी को सुविधा नहीं होती है. इसलिए जरूरत पड़ने पर स्टेशन मैनेजर फैसला ले सकता है.
आगे जाने वाली ट्रेनों के लिए प्लेटफार्म बदलने का नियम
जो ट्रेनें किसी पीछे के स्टेशन से आ रही होती हैं और आगे जाना होता है. उनका स्टेशन बदला जा सकता है. लेकिन वो एक ओर से दूसरी ओर ही बदला जा सकता है. यानी अगर चार पांच प्लेटफार्म साथ-साथ हैं तो ट्रेन को चार के बजाए पांच नंबर पर लाया जा सकता है, क्योंकि यात्रियों को एफओबी जाने की जरूरत नहीं होती है, सिर्फ एक ओर से दूसरी ओर जाना होता है.
अगर ट्रेन बदलना जरूरी हो तो…
अगर स्टेशन से चलने वाली किसी भी ट्रेन का प्लेटफार्म बदलना हो तो उसके अधिकार स्टेशन मैनेजर को नहीं होता है. इसके लिए डीआरएम से अनुमति लेनी होती है. इसके बाद ही बदला जाता है. लेकिन इस तरह की संभावना न के बराबर रहती है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 16, 2025, 12:51 IST