Agency:News18Hindi
Last Updated:February 16, 2025, 09:54 IST
New Delhi Stampede: क्या आपकी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन है? क्या आज आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने जा रहे हैं, तो ये खबर पढ़ लें. वरना आपकी गाड़ी छूट जाएगी या फिर आप देर हो जाएंगे. नई दिल्ली रे...और पढ़ें

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गाड़ी पकड़ने से पहले जान लें ये नियम.
हाइलाइट्स
नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ से 18 लोगों की मौत हुई.स्टेशन पर एंट्री से पहले टिकट जांच की जांच की जा रही है.कंफर्म टिकट वालों को ही प्लेटफॉर्म पर एंट्री दी जा रही है.New Delhi Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात भगदड़ के बाद 18 लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद से रेलवे प्रशासन काफी सख्त हो गया है. किसी भी प्रकार की कोताही की गुंजाइश नहीं रखी जा रही है. रेलवे ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वालों के लिए नए नियम लागू किए हैं. ट्रेन पकड़ने वाले लोगों को नए नियम का पालन करना होगा. रेलवे स्टेशन में एंट्री से पहले आपको भारी संख्या में जवानों की जांच से हो कर गुजरना पड़ा सकता है. इसके लिए ट्रेन पकड़ने के लिए आप ज्यादा समय लेकर ही स्टेशन के लिए रवाना हो.
आपको बता दें कि स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद से वहां पर, दिल्ली पुलिस, आरपीएफ और अर्द्ध सैनिक बल के जवान भारी मात्रा में तैनात किए गए हैं. हर एंट्री गेट पर जांच अधिकारी भी तैनात किए गए हैं. चलिए जानते हैं आज नई दिल्ली स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वालों के लिए क्या नए नियम लागू किए हैं?
नए नियम का करें पालन
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे प्रशासन ने नए नियम लगाए हैं. लोगों को एंट्री से पहले ही उनकी टिकट जांच की जा रही है. यानी कि अगर आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के कैंपस में पहुंचते हैं तो आपको प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए टिकट दिखाना पड़ेगा. जिनके पास कंफर्म टिकट है उनको ही एंट्री दी जा रही है अन्यथा बाहर कर दिया जा रहा है. साथ ही ट्रेन पर चढ़ने के लिए आपके साथ जो लोग भी आए हैं उनको रेलवे स्टेशन में एंट्री नहीं मिल रही है.
क्राउड मैनेजमेंट के लिए नए नियम
भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने क्राउड मैनेजमेंट के तहत इन नियमों को लागू किया है ताकि शनिवार की रात की तरह भगदड़ की स्थिति नहीं बने. साथ ही रेलवे प्रशासन ने एक वॉर रूम बनाया है, जहां से रेलवे स्टेशन पर बारीक नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की कोशिश की जा रही है.
जल्दी पहुंचे स्टेशन
अगर आज आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले हैं तो रेलवे के नए नियम और महाकुंभ के लिए जमा भीड़ को देखते हुए समय से पहले ही रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएं. रेलवे अधिकारियों को जांच में मदद करें और कंफर्म टिकट के साथ ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जिनके पास टिकट नहीं है वह रेलवे स्टेशन पर ना जाएं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 16, 2025, 09:20 IST