नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को कितनी मिलेगी सैलरी, कहां होगा आवास?

5 hours ago

Last Updated:September 09, 2025, 20:11 IST

Vice President Election 2025:: एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने 452 वोट हासिल करके उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है. जबकि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्‌डी को 300 मत मिले. आइए जानते हैं उपरा...और पढ़ें

नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को कितनी मिलेगी सैलरी, कहां होगा आवास?Vice President Election: उपराष्ट्रपति का चयन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत होता है

नई दिल्ली (Vice President Election 2025:, General Knowledge). उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जुलाई 2025 में स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया था. तबसे उपराष्ट्रपति की कुर्सी खाली थी. अब देश को 15वां उपराष्ट्रपति मिल गया है. आज हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने 452 मत पाकर जीत हासिल की है. जबकि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्‌डी को 300 मत मिले.

उपराष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निर्वाचन आयोग, राजसभा सचिवालय और हर संसदीय सचिव को इसमें शामिल किया जाता है. उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति के बाद दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद पर रहते हैं. वे राज्यसभा के अध्यक्ष (Chairman) भी होते हैं. अगर बीच कार्यकाल में राष्ट्रपति पद खाली हो जाए तो वे कार्यवाहक राष्ट्रपति भी बन जाते हैं. उनका कार्यकाल 5 सालों का होता है, जिसे बढ़ाया भी जा सकता है.

भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है?

भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव इलेक्टोरल कॉलेज द्वारा किया जाता है. इसमें लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य (चयनित और नामित) शामिल होते हैं.

वोटिंग कैसे होती है?

उपराष्ट्रपति चुनाव Proportional रिप्रेजेंटेशन प्रणाली के तहत सिंगल ट्रांसफरेबल वोट प्रणाली से होता है. इसमें सांसद अपने पसंदीदा कैंडिडेट को क्रमवार वोट देते हैं. अगर पहली वरीयता से कोई कोटा पूरा नहीं होता है तो अगले वरीयता पर वोट ट्रांसफर हो जाते हैं.

उपराष्ट्रपति चुनाव कब होता है?

अगर उपराष्ट्रपति किन्हीं कारणों से अचानक रिजाइन कर दें यानी यह पद अचानक खाली हो जाए तो संविधान (Article 63(2)) के अनुसार जल्द से जल्द चुनाव होना चाहिए. उपराष्ट्रपति पद का मौजूदा चुनाव मानसून सत्र के बाद नियमानुसार हो रहा है.

उपराष्ट्रपति का वेतन कितना होता है?

उपराष्ट्रपति पद के लिए कोई अलग वेतन प्रावधान नहीं है. राज्यसभा अध्यक्ष के रूप में सैलरी के तौर पर उन्हें हर महीने 4 लाख रुपये दिए जाते हैं. उन्हें आवास, चिकित्सा सुविधा, यात्रा (हवाई, रेलवे), कार्यालय खर्च, सुरक्षा, फोन सेवा और पेंशन जैसी सुविधाएं दी जाती हैं. पेंशन का स्तर पूर्ववर्ती वेतन का 50% होता है.

उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितने सालों का होता है?

उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 5 सालों का होता है और दोबारा चुने जाने की संभावना भी रहती है. अगर कार्यकाल अवधि खत्म होने के बाद भी नया पदाधिकारी नहीं आता है तो वे आगे काम करते रहते हैं.

उपराष्ट्रपति के अधिकार और कर्तव्य

उपराष्ट्रपति राज्यसभा के अध्यक्ष होते हैं- कार्यवाही का संचालन, अनुशासन, सदस्य अयोग्यता (एंटी-डिफेक्शन कानून के तहत) जैसे मामलों में उन्‍हें अंतिम अधिकार हासिल होता है. अगर राष्ट्रपति पद खाली हो जाए (मरने, त्यागपत्र या अन्य कारणों से) तो वे कार्यवाहक राष्ट्रपति बनते हैं और राष्ट्रपति के अधिकारों का निर्वहन करते हैं.

देश का पहला उपराष्ट्रपति कौन था?

सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति थे (1952-1962). इन्होंने बाद में राष्ट्रपति के रूप में भी काम किया था.

उपराष्ट्रपति कहां रहते हैं?

इस बार चुने जाने वाले उपराष्ट्रपति भारत के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे यानी नई पंक्ति में 14वें स्थान पर होंगे. उन्हें Vice President’s Enclave, नई दिल्ली में आवास मिलेगा. यह सेंट्रल विस्‍टा री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया गया एक मॉडर्न कैंपस है. भारत में उपराष्ट्रपति पद सिर्फ संवैधानिक पद नहीं है. यह संसद की कार्यप्रणाली और संवैधानिक स्थिरता में केंद्रित अहम भूमिका निभाता है. यह लोकतंत्र की मजबूती दर्शाता है.

Deepali Porwal

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...

और पढ़ें

First Published :

September 09, 2025, 08:59 IST

homecareer

नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को कितनी मिलेगी सैलरी, कहां होगा आवास?

Read Full Article at Source