हाइलाइट्स
नये साल से पहले सीएम नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर को देंगे बड़ी सौगात. 30 करोड़ की लागत से बन कर तैयार हुआ मुजफ्परपुर वृहद आश्रय गृह. 27 दिसंबर को सीएम नीतीश कुमार वृहत आश्रय गृह का करेंगे उद्घाटन.
मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में बहुचर्चित बृहद आश्रय गृह मुसहरी प्रखंड के नरौली में बनकर तैयार हो गया है. 30 करोड़ की लागत से बने इस वृहद आश्रय गृह का उद्घाटन 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के हाथों होना है. इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. इस वृहद आश्रय गृह से मुजफ्फरपुर ही नहीं तिरहुत मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों को फायदा होगा. वृहद आश्रय गृह में बाल गृह और बालिका गृह में बच्चे रहेंगे.
जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने बताया कि वृहद आश्रय गृह का उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों होगा. वृहद आश्रय गृह मुख्य रूप से बालक गृह और बालिका गृह के बच्चे रहेंगे. इसके साथ ही दोनों गृहों के अधीक्षक के अलावा उसके कर्मी के रहने सहने के लिए भी व्यवस्था किया गया है. इसमें मुजफ्फरपुर जिले के लड़के लड़कियां ही नहीं आसपास के जिले जो तिरहुत प्रमंडल में आते हैं, वहां के भी लड़के लड़कियां इसमें रहेंगे. वृहद आश्रय गृह में सोलर लाइट भी लगाया जा रहा है.
बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड से सबक लेते हुए सरकार ने जिलों में वृहद आश्रय स्थल बनाने का निर्णय तीन साल पहले ही लिया था. जिले में समाज कल्याण विभाग के द्वारा संचालित सभी होम्स अब एक ही छत के नीचे होंगे. जिले में नए सिरे से वृहद आश्रय गृह का निर्माण हुआ है. सरकार ने पहले चरण में राज्य के 12 जिलों में इसके निर्माण का निर्णय लिया था. जिसके तहत मुजफ्फरपुर का वृहद आश्रय गृह का निर्माण हो चुका है.
बता दें कि बिहार के 12 जिलों में सरकार ने शेल्टर होम बनाने का निर्णय लिया था, जिनमें मुजफ्फरपुर के साथ ही पूर्णिया, पटना, सीवान, वैशाली, गोपालगंज, बक्सर, गया, भागलपुर, भोजपुर, शिवहर और पश्चिम चंपारण शामिल हैं. समाज कल्याण विभाग के अनुसार इसके निर्माण के बाद सभी गृह बंद हो जायेंगे और सभी बच्चे-बच्चियों को यहीं रखा जाना है. बता दें कि सीएम नीतीश यहां से कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
FIRST PUBLISHED :
December 24, 2024, 07:21 IST