नवी मुंबई एयरपोर्ट का देख‍िए पहला लुक, PHOTOS देखकर समझिए 1st फ्लाइट का इंतजार

9 hours ago

Last Updated:July 23, 2025, 16:03 IST

Navi Mumbai Airport: कुछ तस्‍वीरें सामने आई हैं, जिनको देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि नवीं मुंबई इंटरनेशल एयरपोर्ट अंदर से देखने में कैसा होगा. इन तस्‍वीरों के जरिए आप यह भी अंदाजा लगा सकते हैं कि इस एयरपोर्ट से पहली उड़ान पहली उड़ान के लिए आपको कितना इंतजार करना होगा. फिलहाला, एयरपोर्ट प्रबंधन का दावा है कि एयरपोर्ट के निर्माण का 98 फीसदी काम पूरा हो चुका है. मानसून के बाद 30 सितंबर से इस एयरपोर्ट से फ्लाइट ऑपरेशन शुरू कर दिए जाएंगे.

यह नवी मुंबई एयरपोर्ट का चेकइन एरिया है. फिलहाल, इस एरिया में छत की सीलिंग लगाने का काम जारी है. एयरपोर्ट ऑपरेशन शुरू होने के बाद जब आप इस चेकइन एरिया में दाखिल होंगे तो यहां आपको रंग‍ बिरंगी लाइटों से सजी सीलिंग फूल की पंखुडियों की तरह नजर आएंगी.

यह नवी मुंबई एयरपोर्ट का चेकइन एरिया है. फिलहाल, इस एरिया में छत की सीलिंग लगाने का काम जारी है. एयरपोर्ट ऑपरेशन शुरू होने के बाद जब आप इस चेकइन एरिया में दाखिल होंगे तो यहां आपको रंग‍ बिरंगी लाइटों से सजी सीलिंग फूल की पंखुडियों की तरह नजर आएंगी.

यह तस्‍वीर एराइवल हॉल के बैगेज बेल्‍ट एरिया की है. पैसेंजर्स की सुविधा के लिए इस एरिया में नौ बैगेज रिक्‍लेम बेल्‍ट लगाई गईं है. बैगेल बेल्‍ट लगाने का काम पूरा हो चुका है और उसकी टेस्टिंग की प्रक्रिया जारी है. बैगेज बेल्‍ट की सीलिंग को भी बेहद आकर्षक बनाया गया है.

यह तस्‍वीर भी एयराइवल हॉल के बैगेज बेल्‍ट एरिया की है. बैगेज बेल्‍ट की टेस्टिंग के बीच एयरलाइंस अपनी तैयारियों में जुटी हैं और पैसेंजर्स के लिए मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी की व्यवस्था भी की जा रही है.

यह तस्‍वीर भी एयराइवल हॉल के बैगेज बेल्‍ट एरिया की है. बैगेज बेल्‍ट की टेस्टिंग के बीच एयरलाइंस अपनी तैयारियों में जुटी हैं और पैसेंजर्स के लिए मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी की व्यवस्था भी की जा रही है.

यह तस्‍वीर डिपार्चर टर्मिनल के बस बोर्डिंग गेट की है. इस एरिया का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. बोर्डिंग गेट पर डिजी यात्रा से जुडें बोर्डिंग पास स्‍कैनर गेट भी लगाए जा चुके हैं. यह बस गेट डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए होंगे.

यह तस्‍वीर डिपार्चर टर्मिनल के बस बोर्डिंग गेट की है. इस एरिया का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. बोर्डिंग गेट पर डिजी यात्रा से जुडें बोर्डिंग पास स्‍कैनर गेट भी लगाए जा चुके हैं. यह बस गेट डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए होंगे.

यह तस्‍वीर भी डिपार्चर टर्मिनल के बस बोर्डिंग गेट एरिया की है, जहां पर पैसेंजर्स के बैठने के लिए पर्याप्‍त संख्‍या में सीट्स की व्‍यवस्‍था की गई हैं. आपको बता दें कि शुरुआत में नवी मुंबई एयरपोर्ट से प्रति घंटे 8-10 फ्लाइट का ऑपरेशन किया जाएगा, जो अप्रैल 2026 तक बढ़कर 30 हो जाएगा.

इस तस्‍वीर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि नवी मुंबई एयरपोर्ट का डिपार्चर हॉल कितना आकर्षक होगा. आपको बता दें कि नवी मंबई एयरपोर्ट से इंडिगो शुरुआत में प्रतिदिन 36 फ्लाइट ऑपरेट, करेगा, जबकि अकासा एयर 15 फ्लाइट से शुरूआत करेगा. अन्य एयरलाइंस भी टियर-2 और टियर-3 शहरों को सीधे जोड़ने की योजना बना रही हैं.

यह तस्‍वीर नवी मुंबई एयरपोर्ट के फायर स्‍टेशन और एयर ट्रैफिक कंट्रोल की है. एयरपोर्ट की इन दोनों फैसीलिटीज का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. आपको बता दें कि नवी मुंबई एयरपोर्ट पर दो समानांतर रनवे हैं, जो हर घंटे 45 फ्लाइट ऑपरेशन को संभाल सकते हैं.

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सबसे बड़ी खासियत है इसकी मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी है. यह एयरपोर्ट सड़क, रेल, मेट्रो और समुद्री मार्ग से जुड़ा है. अटल सेतु के जरिए इस एयरपोर्ट तक बहुत आसानी से पहुंचा जा सकता है.

homenation

नवी मुंबई एयरपोर्ट का देख‍िए पहला लुक, PHOTOS देखकर समझिए 1st फ्लाइट का इंतजार

Read Full Article at Source