Last Updated:March 04, 2025, 18:31 IST
पिकअप वाहन में गाय लेकर जा रहे दो युवकों को हरियाणा पुलिस ने रोका और पूछताछ की और इसके बाद उन्हें गो रक्षा सदस्यों के हवाले कर दिया. पिकअप के ड्राइवर ने हरियाणा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो तो मेरी हत्य...और पढ़ें

पलवल पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं.
हाइलाइट्स
पलवल में गो तस्करी के आरोप में परिचालक की हत्या.पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया.फरार 6 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित.अनिल राठी
पलवल. गो तस्करी के आरोप में ड्राइवर और उसके साथी की बेदम पिटाई और साथी की मौत के बाद हरियाणा पुलिस सवालों के घेरे में है. ड्राइवर ने आरोप लगाया है कि पलवल पुलिस ने पकड़ने के बाद गौ रक्षा दल के लोगों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया और खुद चली गई. इन्हीं गौ रक्षा दल ने हमें पीटा और नहर में फेंक दिया. इसके 10 दिन बाद परिचालक का शव गांव मंडकोला के समीप गुरुग्राम नहर में मिला है. हालांकि ड्राइवर बालकिशन किसी तरह से मौत के मुंह से बचकर बाहर निकल गया था. जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्रवाई के दौरान मृतक के साथी चालक बाल किशन ने आपबीती बताते हुए पलवल पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
इसी मामले में पलवल डीएसपी मनोज वर्मा ने बालकिशन द्वारा पुलिस कर्मियों पर लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि पलवल पुलिस ने इस मामले से जुड़े 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि फरार चल रहे 6 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 4 टीमें भी गठित की गई है. दरअसल चालक बाल किशन ने बताया कि वह 22 फरवरी को दो गायों को पिकअप गाड़ी में लेकर गंगानगर से लखनऊ जा रहे थे. जैसे ही केएमपी एक्सप्रेस वे पलवल की तरफ नीचे उतरे. तो वहां उन्हें पुलिस की 112 नंम्बर पीसीआर ने रोक लिया. जिस पीसीआर में तीन पुलिस कर्मचारी थे, जोकि वर्दी में थे. उन्होंने उनकी गाड़ी को चेक की और बाइक सवार तीन तथाकथित गौ रक्षा दल के सदस्यों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया.
ये गौ रक्षा वाले लोगों ने कई घंटां तक बेरहमी से पिटाई की. ड्राइवर ने बताया कि किसी खंडहर में ले जाकर कई घंटे तक बेहरमी से उनकी पिटाई की. जिससे कि वह भाग ना सके और बेहोशी की हालत में दोनों को गुरुग्राम कैनाल पर लेकर गए. जहां उन्हें नहर में फेंक दिया गया. वह तो जैसे तैसे मौत के मुंह मे से नहर से बाहर निकल आया. लेकिन उसका साथी परिचालक श्रीगंगानगर स्थित केसरी सिंहपुर निवासी 27 वर्षीय संदीप नहर से निकल नहीं पाया. जिसका शव अब पुलिस ने 10 दिन बाद गुरुग्राम नहर से बरामद किया है और शव का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.
वहीं अब इस मामले में हेड क्वार्टर डीएसपी मनोज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि 23 फरवरी को थाना सदर सोहना गुरुग्राम पुलिस एक चालक बालकिशन को पलवल पुलिस के हवाले करके गई थी. जैसे गंभीर चोटे लगी हुई थी जब पुलिस ने बाल किशन से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने साथी संदीप के साथ पिकअप गाड़ी में दो गायों को लेकर लखनऊ की तरफ जा रहा था. पलवल में केएमपी एक्सप्रेसवे पर पहुंचने पर वह रास्ता भटक गया और पुलिसकर्मियों से उसने रास्ता पूछा. रास्ता पूछने के बाद वह केएमपी के जरिए लखनऊ के लिए रवाना हो गया.
थोड़ी दूर जाने के बाद तीन बाइक सवार युवकों ने उसे रोक लिया. जिन्होंने पिकअप गाड़ी और उन्हें अपने कब्जे में लेकर हाजीपुर गांव के पास ले गए और वहां अपने अन्य साथियों को बुलाकर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. वहां मारपीट करने के बाद उन्हें गुरुग्राम कैनाल पर ले गए. जहां उन पर तेज धार हथियार से वार कर गुरुग्राम कनाल में दोनों को डाल दिया. जिस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालकिशन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया. सीआईए पलवल की टीम ने इस वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में प्रयोग किए गए हथियारों को भी बरामद कर लिया गया. इस मामले में 11 आरोपियों के शामिल होने की बात सामने आई है. जिनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बकाया आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पलवल एसपी चंद्र मोहन के नेतृत्व में चार पलवल पुलिस की सीआईए की टीमों का गठन किया गया है. जो जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी.
Location :
Palwal,Palwal,Haryana
First Published :
March 04, 2025, 18:31 IST