नागपुर के महालक्ष्मी मंदिर में हादसा, स्लैब गिरने से उसके नीचे 5-6 मजदूर दबे

1 week ago

Last Updated:August 09, 2025, 23:57 IST

Nagpur Temple News: नागपुर के कोराडी स्थित महालक्ष्मी मंदिर में निर्माणाधीन स्लैब गिरने से 17 मजदूर घायल हुए. हादसा गेट नंबर 4 के पास हुआ. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस जांच में जुटी है.

नागपुर के महालक्ष्मी मंदिर में हादसा, स्लैब गिरने से उसके नीचे 5-6 मजदूर दबेनागपुर में मंदिर गेट का स्लैब गिरने से कई मजदूर घायल हो गए.

नागपुर. महाराष्ट्र में नागपुर के कोराडी स्थित महालक्ष्मी मंदिर में शनिवार को एक दुर्घटना में कई मज़दूर घायल हो गए. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, मंदिर के एक हिस्से में निर्माणाधीन स्लैब गिर गया, जिससे 5 से 6 मज़दूर उसके नीचे दब गए. हादसे में कुल 17 मजदूरों के जख्मी होने की खबर है. कोराडी से मंदिर तक जाने वाले रास्ते पर एक नए द्वार का निर्माण कार्य चल रहा है. यह हादसा गेट नंबर 4 के पास हुआ, जहां स्लैब बिछाने का काम चल रहा था. इस दौरान स्लैब अचानक ढह गया, जिससे वहां मौजूद मज़दूर मलबे में दब गए. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के बाद निर्माण स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का आकलन करने और जांच शुरू करने में जुट गए हैं. एक अधिकारी ने बताया, “सत्रह मज़दूर घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस, दमकल विभाग और आसपास के लोगों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया है. एनडीआरएफ के जवान भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. ज़िला कलेक्टर विपिन इटनकर और पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं.”

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

Nagpur,Maharashtra

First Published :

August 09, 2025, 23:23 IST

homenation

नागपुर के महालक्ष्मी मंदिर में हादसा, स्लैब गिरने से उसके नीचे 5-6 मजदूर दबे

Read Full Article at Source