Last Updated:March 16, 2025, 09:26 IST
Bihar Politics News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने जेडीयू नेताओं से मिलकर उनकी राजनीति में एंट्री के कयासों को तेज कर दिया है.उनकी मुलाकातों और फोटो सेशन ने जो संकेत दिए हैं इससे यह सवाल उठ रह...और पढ़ें

मंत्री विजय चौधरी और सांसद संजय झा के साथ सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार.
हाइलाइट्स
नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री के कयास तेज.होली पर निशांत कुमार ने जेडीयू नेताओं-कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.निशांत कुमार की तस्वीरें और मुलाकातें उनके राजनीति में एंट्री का संकेत.पटना. होली के मौके पर क्या नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री हो गई? ये सवाल इसलिए उठने लगा है क्योंकि होली के अवसर पर पहली बार जेडीयू के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक से निशांत कुमार गर्मजोशी से मिल रहे थे. निशांत का किसी नेता या मंत्री से मिलना कोई बड़ी बात भी नहीं है, लेकिन उन्हें इसके पहले किसी मौके पर जेडीयू के लोगों (कार्यकर्ताओं) से इतना घुल मिल कर मिलते नहीं देखा गया था, इसलिए फिर एक बार कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है. बता दें कि मौका होली का था और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग में लोगों से मुलाकात कर रहे थे. वह होली की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे थे. इसी मौके पर निशांत कुमार की एंट्री होती है और फिर क्या था… निशांत के साथ जेडीयू के बड़े से लेकर छोटे नेताओं का मिलना जुलना शुरू हो गया.खास बात यह रही कि निशांत ने भी किसी को निराश नहीं किया, खूब अबीर गुलाल लगाये और लोगों के साथ खूब फोटो भी खिंचवाये.निशांत के इस अंदाज के बाद इस बात के कयास तेज हो गए कि क्या निशांत की अनौपचारिक तौर पर जेडीयू में एंट्री हो गई है?
दरअसल, इस बात कि चर्चा लगातार तेज थी कि क्या निशांत होली के बाद राजनीति में कदम रखेंगे? इसकी घोषणा या निशांत की रजामंदी तो नहीं आई, लेकिन जेडीयू के नेताओं से घुलना-मिलना और फोटो सेशन बड़ा इशारा कर गया कि देर सवेर ही सही निशांत की राजनीति में एंट्री जरूर होने वाली है. ऐसे तो होली को लेकर कई तस्वीर एक अणे मार्ग से बाहर आई, लेकिन कुछ फोटो ऐसे थे जो बहुत कुछ इशारा करती है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के साथ मंत्री विजय चौधरी और सांसद संजय झा की तस्वीर राजनीति के नये संकेत दे रही है..
एक तस्वीर ऐसी आई जिसने कयासों को और तेज कर दिया है. इसमें निशांत के बेहद करीबी रिश्तेदार अनुराज, जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री विजय चौधरी और राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा के साथ निशांत की तस्वीर आई. ये लोग जेडीयू में काफी महत्वपूर्ण नेता हैं, जो निशांत कुमार के लिए आने वाले समय में महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर सकते हैं. ऐसे तो तस्वीरों का तांता लगा जो जेडीयू और निशांत के बीच एक बेहतर तालमेल का इशारा करता है औरआने वाले समय में निशांत के लिए राजनीति की राह आसान कर सकता है. लेकिन, अंतिम फैसला नीतीश कुमार और निशांत को लेना है.
एक अणे मार्ग में मौजूद पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह कहते है कि निशांत का राजनीति में कदम रखा जा चुका है और वो अब जेडीयू के नेता भी हैं, भले घोषणा हो या ना हो.जय कुमार सिंह ने कहा, जिस तरह से वो (निशांत) आज लोगों से मिल रहे थे इससे साफ था कि उनमें नेता बनने के तमाम गुण मौजूद हैं और उनके आने से जेडीयू को काफ़ी मजबूती भी मिलेगी. जेडीयू नेता जय कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी में निशांत का आगमन आज से हो गया है. आगे चलकर औपचारिकताएं पूरी होंगी. हम लोग चाहते हैं वह चुनाव लड़ें. जय सिंह ने निशांत कुमार को योग्य और काबिल बताते हुए कहा कि वह सीएम मटेरियल हैं. कार्यकर्ताओं की डिमांड थी कि वह पार्टी में आएं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सामने बैठे रहे और निशांत कुमार जेडीयू के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करते रहे.
वहीं, निशांत कुमार से मुलाकात के बाद जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि खास बात यह है कि नीतीश कुमार के साथ उनके बेटे निशांत कुमार हैं. निशांत हमलोगों से मिले हैं औ नीतीश कुमार ने मुलाकात कराई है. हम लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत सक्रिय राजनीति में आएं और चुनाव लड़ें. काफी काबिलियत है और युवा के साथ वह पिता की तरह इंजीनियर भी हैं.
First Published :
March 16, 2025, 09:26 IST