Last Updated:December 17, 2025, 12:39 IST
MH-60R Romeo Helicopter: आर्मी और एयरफोर्स की तर्ज पर इंडियन नेवी को भी लगातार अपडेट किया जा रहा है. युद्धपोत, डिस्ट्रॉयर और फ्रिगेट के साथ ही नेवी स्पेसिफिक फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर को नौसेना के बेड़े में शामिल करने की प्रक्रिया लगातार जारी है. अब भारत ने नेवी फ्लीट में ऐसे 'ब्रह्मस्त्र' को शामिल किया है जो समंदर के अंदर चलने वाले सबमरीन यानी पनडुब्बी का शिकार भी कर सकता है.
MH-60R रोमियो हेलीकॉप्टर के दूसरे स्क्वाड्रन को बुधवार 17 दिसंबर 2025 को इंडियन नेवी में कमीशन कराया गया. (फाइल फोटो/PTI) MH-60R Romeo Helicopter: भारत जमीन से लेकर आसमान और समंदर तक में अपनी ताकत को लगातार बढ़ा रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडियन आर्म्ड फोर्सेज को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है. मॉडर्न वॉरफेयर में एयरफोर्स और नेवी की घोषणा बेहद अहम है. इजरायल-ईरान से लेकर रूस-यूक्रेन वॉर तक में इसकी पुष्टि हो चुकी है. ऐसे में भारत आर्मी, एयरफोर्स और नेवी की ताकत को लगातार बढ़ा रहा है. एयरफोर्स के साथ ही नेवी पर ज्यादा फोकस है. इस लिहाज से बुधवार 17 दिसंबर 2025 का दिन काफी ऐतिहासिक साबित हुआ है. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी की मौजूदगी में नेवी की गोवा में स्थित INS हंसा नेवी बेस पर दूसरी MH-60R रोमियो मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन को कमीशन किया गया. इसके साथ ही भारत उन वर्ल्ड पावर्स की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिनके पास सबमरीन यानी पनडुब्बी को हेलीकॉप्टर के जरिये पानी के अंदर ही तबाह करने की क्षमता है.
About the Author
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
Location :
Panaji,North Goa,Goa
First Published :
December 17, 2025, 12:30 IST

1 hour ago
