न्यूज़18 ने ढूंढ निकाला Sunita Williams का गुजरात वाला घर, तस्वीरें देख लीजिए

12 hours ago

Sunita Williams Indian house: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी से उनके पैतृक गांव झुलासन में जश्न का माहौल है. गांववालों ने उनकी सफलता पर गर्व जताया और उनके स्वागत की उम्मीद जताई.

Local18Last Updated :March 19, 2025, 13:19 ISTEditor pictureWritten by
  Shikhar Shukla

01

NASA

अंतरिक्ष में लंबा समय बिताने के बाद भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स आखिरकार धरती पर लौट आई हैं. उनकी सुरक्षित वापसी की खबर से पूरी दुनिया में खुशी की लहर दौड़ गई. खासतौर पर गुजरात के मेहसाणा जिले के छोटे से गांव झुलासन में, जहां उनके पूर्वजों का घर है, वहां जश्न का माहौल देखने को मिला. गांव के लोग गर्व और खुशी से झूम उठे.

02

News18

झुलासन गांव के लिए यह मौका किसी उत्सव से कम नहीं था. गांव के लोगों ने सुनीता विलियम्स की सफलता को अपनी उपलब्धि मानते हुए जश्न मनाया. उनकी धरती पर वापसी के साथ ही गांव के इतिहास में एक और सुनहरा पन्ना जुड़ गया है.

03

News18

न्यूज 18 गुजराती की टीम विशेष रूप से झुलासन के उस पुराने घर तक पहुंची, जहां कभी सुनीता विलियम्स के पूर्वज रहते थे. यह घर वर्षों पुराना है और आज भी उनकी यादों को संजोए हुए है. गांव के बुजुर्गों का कहना है कि यह वही जगह है जहां कभी उनके दादा-दादी रहते थे.

04

News18

गांव में रहने वाले भरतभाई गज्जर ने बताया कि सुनीता विलियम्स के दादाजी इसी गांव में रहते थे और यह घर करीब 60 साल पुराना है. उन्होंने बताया कि सुनीता पहले भी दो-तीन बार गांव का दौरा कर चुकी हैं और जब भी आती हैं, उनका भव्य स्वागत किया जाता है.

05

News18

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुनीता विलियम्स पिछली बार जब वह झुलासन आई थीं, तो उन्होंने ऊंट की सवारी भी की थी, जो उनके लिए बेहद खास अनुभव था.

06

News18

सुनीता विलियम्स के परिवार की गांव के प्रसिद्ध धोलामाता मंदिर में गहरी आस्था है. जब भी उनका परिवार गांव आता है, वे यहां पूजा करने जरूर जाते हैं. गांव के लोगों का कहना है कि सुनीता जब भी भारत आएंगी, तो निश्चित रूप से अपने इस पैतृक गांव और मंदिर का दौरा करेंगी.

07

News18

झुलासन के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि सुनीता विलियम्स जल्द ही अपने गांव आएंगी और उनसे मिलने का अवसर मिलेगा. उनके पड़ोसी और पुराने परिचित उन्हें एक बार फिर से गांव में देखने के लिए उत्सुक हैं.

08

rediff

गांव के लोग गर्व से कहते हैं कि सुनीता भले ही अमेरिका में रहती हैं, लेकिन उनकी जड़ें आज भी झुलासन की मिट्टी से जुड़ी हुई हैं.

Read Full Article at Source