पंजाब से पकड़े गए देश के दो और 'गद्दार', सुखप्रीत-करणबीर का निकला ISI कनेक्शन

5 hours ago

Live now

Last Updated:May 19, 2025, 14:44 IST

India Pakistan Tension Live Updates: भारत के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के साथ सिंधु जल संधि पर चर्चा करेंगे. विदेश मंत्री जयशंकर आज से 5 यूरोपीय देशों की यात्रा पर रवान...और पढ़ें

पंजाब से पकड़े गए देश के दो और 'गद्दार', सुखप्रीत-करणबीर का निकला ISI कनेक्शन

ज्‍योत‍ि मल्‍होत्रा को भारत में जासूसी करने के आरोप में ग‍िरफ्तार क‍िया गया है.

भारत के लिए आज का दिन आंतरिक और बाहरी मोर्चों पर बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. एक ओर जहां दिल्ली के पूसा परिसर में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंधु जल संधि को लेकर किसान संगठनों से अहम बातचीत करेंगे, वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है. इसके साथ ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर यूरोप के तीन अहम देशों की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं, जिसका मकसद रणनीतिक संबंधों को नई दिशा देना है.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पाकिस्तान पर तंज कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘पानी के बिना तड़प तड़पकर मरने के कगार पर पहुंचे पाकिस्तान के आतंकी के लिए और भी बुरी खबर अफगानिस्तान से आई, काबुल और कुनर नदी पर वहां की सरकार बांध बनाकर पानी बंद करेगी. इसको कहते हैं तड़पा तड़पाकर मारना.’

उधर दिल्ली के पूसा परिसर में होने वाले संवाद कार्यक्रम में उन राज्यों के किसान शामिल हो रहे हैं, जो सिंधु नदी के जल से लाभान्वित होते हैं. माना जा रहा है कि इस चर्चा के जरिए भारत सिंधु जल संधि के तहत मिले जल अधिकारों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने की दिशा में कदम बढ़ा सकता है. कृषि मंत्री चौहान किसानों से उनके अनुभव, समस्याएं और समाधान पर बातचीत करेंगे, जिससे नीति निर्माण को नई दिशा मिल सकती है.

इस बीच, हाल ही में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अब सुरक्षा एजेंसियों के लिए अहम सबूत बन सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, इन उपकरणों की जांच से पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी ISI के भारत में चल रहे सूचना युद्ध (Perception War) की परतें खुल सकती हैं. इसी सिलसिले में कई भारतीय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी जांच एजेंसियों के रडार पर आ गए हैं.

वहीं, भारत की विदेश नीति के लिहाज से भी आज का दिन अहम है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर छह दिवसीय यात्रा पर नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी रवाना हो रहे हैं. यह यात्रा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत की वैश्विक रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है, जिसका उद्देश्य यूरोपीय साझेदारों के साथ रणनीतिक सहयोग को और अधिक मजबूत करना है.

Pakistan Spy Network Live Updates: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों पर होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई... ज्योति मल्होत्रा पर बोले दिलीप घोष

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है. ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी पर पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता दिलीप घोष की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को देश के खिलाफ काम नहीं करना चाहिए.

भाजपा नेता दिलीप घोष ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हमारे देश में लोग पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं और नेता भी इस बारे में बोलते हैं.इन सबके खिलाफ जांच होनी चाहिए और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.भारत में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को देश के खिलाफ आवाज नहीं उठानी चाहिए और न ही जासूसी या विश्वासघात करना चाहिए.सरकार को ऐसे कृत्यों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए और मुझे विश्वास है कि उचित कार्रवाई की जाएगी.’

Pakistani ISI SPY Network : पंजाब से पकड़े गए देश के दो और 'गद्दार', ISI को खुफिया जानकारी भेजने का आरोप

पंजाब में एक बार फिर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है. गुरदासपुर से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रहे थे. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस बड़ी कार्रवाई की जानकारी दी है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुखप्रीत सिंह और करणबीर सिंह के रूप में हुई है. जांच में सामने आया है कि ये दोनों आरोपी “ऑपरेशन सिंदूर” और भारतीय सेना की मूवमेंट से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को भेज रहे थे.

Jyoti Malhotra Pakistani SPY Case : 'जासूस' ज्योति क्यों गई पहलगाम? इंटेलिजेंस एजेंसियां करेंगी पूछताछ

हिसार की रहने वाली यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद अब इंटेलिजेंस एजेंसियों की टीम उससे पूछताछ की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक, आज की पूछताछ का फोकस ज्योति के कश्मीर ट्रैवल ब्लॉग्स और उसकी यात्राओं पर रहेगा. एजेंसियां शुरुआत से यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि आखिर किन उद्देश्यों से वह भारत के संवेदनशील इलाकों, विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों की यात्रा कर रही थी और उन पर ब्लॉग या वीडियो बना रही थी.

अब तक की जांच में सामने आया है कि ज्योति ने कश्मीर के पहलगाम सहित भारत के कई बॉर्डर एरिया का दौरा किया और वहां से वीडियो, ब्लॉग्स और सोशल मीडिया पोस्ट तैयार किए. एजेंसियों इन कंटेट्स की जांच कर रही हैं कि कहीं इनमें कोई गोपनीय या संवेदनशील जानकारी साझा तो नहीं की गई.

Jyoti Malhotra pakistani SPY Case : जासूस ज्योति कांड पर निशिकांत दुबे की मांग - सारे यूट्यूबर्स, फेसबुक पत्रकारों की ED-NIA करे जांच

पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए पकड़ी गईं ज्योति मल्होत्रा के कारनामों को देखते हुए एनआईए और ईडी को वैसे यूट्यूबर, मीडिया इन्फ्लूएंसर, फ़ेसबुक पत्रकार, बेरोजगार पत्रकार के पिछले 5 सालों का विदेशी दौरों, विज्ञापन, बैंक अकाउंट, गाड़ी, मकान जांचना चाहिए… कहीं वे भी तो किसी विदेशी ताकतों के साथ मिलकर एजेंडा तो नहीं चला रहे हैं?’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 3 वर्षों में केवल यूट्यूब से 21 हज़ार करोड़ भारतीयों को मिला है.

भारत पाकिस्तान तनाव लाइव अपडेट्स : पानी के बिना तड़प रहे पाकिस्तान को अब अफगानिस्तान ने दी बुरी खबर... निशिकांत दुबे

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पाकिस्तान पर तंज कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘पानी के बिना तड़प तड़पकर मरने के कगार पर पहुंचे पाकिस्तान के आतंकी के लिए और भी बुरी खबर अफगानिस्तान से आई, काबुल और कुनर नदी पर वहां की सरकार बांध बनाकर पानी बंद करेगी. इसको कहते हैं तड़पा तड़पाकर मारना.’

India Pakistan Tension Live Updates : सिंधु का रुका पानी तो पाकिस्तान के छूटे पसीने, फिर दे रहा भारत को गीदड़भभकी

भारत के प्रहार से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वह कभी घबराहट भरा बयान दे रहा है, तो कभी गीदड़भभकी दे रहा है. सिंधु जल संधि पर भारत के सख्त एकशन से अटकी उसकी सांस अटकी हुई है. इस पर पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता यानी DG ISPR का नया बयान सामने आया है. उसने गिदड़भभकी देते हुए कहा, ‘हम शांति चाहते हैं, लेकिन सिंधु का पानी रोका तो लंबे समय तक अंजाम भुगतने पड़ंगे, जो दुनिया देखेगी.’

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

पंजाब से पकड़े गए देश के दो और 'गद्दार', सुखप्रीत-करणबीर का निकला ISI कनेक्शन

Read Full Article at Source