Last Updated:September 15, 2025, 18:39 IST
Bihar Crime News : पटना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर अंतरराज्यीय आर्म्स सप्लायर गिरोह के एक पंजाबी सदस्य समेत 5 अपराधियों को दबोच लिया. पिस्टल, देसी कट्टा, कारतूस और मैगजीन की भारी बरामदगी ने अपराधियों के हौसले तोड़ दिए हैं.

पटना. विभिन्न घटनाक्रमों में अंतर राज्यीय आर्म्स सप्लायर गिरोह के एक सक्रिय सदस्य समेत कुल पांच अपराधियों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन पिस्टल, चार देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, 7 मैगजीन, 5 खोखा, एक मोटरसाइकिल के अलावा दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पहली घटना पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के बाड़े की गली की है, जहां पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक गेस्ट हाउस में छापेमारी कर अंतर राज्यीय आर्म्स सप्लायर गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से तीन पिस्टल, 7 मैगजीन के अलावे पांच खोखा भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंजाब के अमृतसर फतेहगढ़ निवासी जसकरण प्रीत सिंह के रूप में की गई है जो पंजाब से पटना आकर अवैध आर्म्स की सप्लाई किया करता था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के तीन परिचितों को भी हिरासत में लिया है, जिनका सत्यापन किया जा रहा है.
पटना पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा
दूसरी घटना चौक थाना क्षेत्र से ही जुड़ा है, जहां पटना पुलिस की एक विशेष टीम ने कुख्यात अपराधी सूरज कुमार उर्फ भैंसिया को मुंबई के ठाणे इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पर हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत दो दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं. यह गिरफ्तारी से बचने को लेकर गिरफ्तार आरोपी मुंबई के नारकोली इलाके में नाम बदलकर रह रहा था. पुलिस टीम ट्रांजिट रिमांड पर गिरफ्तार आरोपी को मुंबई से पटना लाई है.
गोलीबारी का आरोपी गिरफ्तार किया गया
तीसरी घटना मालसलामी थानाक्षेत्र के छोटी नगला इलाके का है, जहां वर्चस्व को लेकर दहशत फैलाने के उद्देश्य से बीते रविवार की देर रात गोलीबारी करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी अभिषेक कुमार और आलोक कुमार के पास से तीन देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल के अलावे दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है. एक अन्य घटनाक्रम में बहादुरपुर पुलिस ने पटना मेट्रो रेल योजना के गोदाम में चोरी की नीयत से घुसे एक आरोपी रवि शंकर उर्फ कल्लू को एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
स्वच्छ पटना अभियान, अपराध की रोकथाम
पटना सिटी के चौक थाने में संवाददाता सम्मेलन में पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने अपराध की रोकथाम को लेकर पटना पुलिस के स्वच्छ पटना अभियान के तहत लगातार अपराधियों की धर पकड़ और हथियारों की बरामदगी किए जाने की बात कही. एसएसपी ने अपराधियों की गिरफ्तारी को पटना पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि करार देते हुए अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जाने की भी बात कही. इस मौके पर सिटी एसपी पटना पूर्वी परिचय कुमार, पटना सिटी के एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह के अलावा सिटी डीएसपी 2 डॉ गौरव कुमार भी मौजूद थे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 15, 2025, 18:39 IST