पटना का रनवे पड़ा छोटा, ओवरशूट कर गया विमान, 173 यात्रियों की अटकी जान

11 hours ago

Last Updated:July 16, 2025, 06:09 IST

Patna Airport Incident: पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट 6E-2482 की लैंडिंग के दौरान रनवे ओवरशूट का खतरा हुआ. पायलट ने सूझबूझ से विमान को दोबारा उड़ाया. फ्लाइट में 173 यात्री थे.

पटना का रनवे पड़ा छोटा, ओवरशूट कर गया विमान, 173 यात्रियों की अटकी जान

हाइलाइट्स

इंडिगो फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर ओवरशूट हुई.पायलट ने सूझबूझ से विमान को दोबारा उड़ाया.इस विमान में सवार 173 यात्री जान हलक में अटक गई.

पटना एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया. यहां इंडिगो की दिल्ली से पटना आ रही फ्लाइट 6E-2482 की लैंडिंग के दौरान रनवे ओवरशूट करने की नौबत आ गई. इसी आशंका के चलते पायलट ने विमान को दोबारा उड़ाने (गो-अराउंड) का फैसला लिया. फ्लाइट में 173 यात्री सवार थे, जिनकी कुछ पल के लिए सांसे थम सी गईं. अगर पायलट ने वक्त रहते सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो यह विमान पटना के पोलो रोड पर स्थित मंत्रियों और अधिकारियों के आधिकारिक आवास से टकरा सकता था, जिससे बड़ा हादसा हो जाता.

जानकारी के अनुसार, जैसे ही फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए नीचे आ रही थी, पायलट को अंदेशा हुआ कि रनवे की लंबाई पर्याप्त नहीं होगी, यानी वे रनवे को पूरी तरह कवर नहीं कर पाएंगे. ऐसी स्थिति में एयर सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत पायलट ने तत्परता दिखाते हुए विमान को तुरंत दोबारा टेकऑफ कराया.

दोबारा लैंड हुआ विमान

कुछ मिनटों की उड़ान के बाद विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और सभी यात्रियों को सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतारा गया. यात्रियों में से कई ने बताया कि लैंडिंग के समय झटका महसूस हुआ और विमान फिर अचानक ऊपर उड़ गया, जिससे घबराहट फैल गई.

पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से इस घटना की पुष्टि की गई है और बताया गया है कि कोई तकनीकी खराबी नहीं थी, बल्कि यह एक मानक एहतियात थी, जिसे पायलट ने सही समय पर अपनाया. इंडिगो एयरलाइंस ने भी बयान जारी कर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और पायलट ने स्थिति को सावधानीपूर्वक हैंडल किया.

गौरतलब है कि पटना एयरपोर्ट का रनवे अपेक्षाकृत छोटा है और खराब मौसम या अन्य कारणों से ऐसे फैसले लेना पायलट की जिम्मेदारी होती है. पायलट की सतर्कता और त्वरित निर्णय ने एक संभावित दुर्घटना को टाल दिया. यही वजह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

homebihar

पटना का रनवे पड़ा छोटा, ओवरशूट कर गया विमान, 173 यात्रियों की अटकी जान

Read Full Article at Source