पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में कितने टनल रूट और कितने एलिवेटेड स्टेशन? डिटेल प्लान

1 month ago

Last Updated:March 02, 2025, 07:09 IST

Patna Metro Train Project: पटना में मेट्रो ट्रेन का परिचालन अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है. पटना मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत दो कॉरिडोर बन रहे हैं. पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर की लंबाई 16.94 किमी और उत्तर-दक्षिण कॉ...और पढ़ें

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में कितने टनल रूट और कितने एलिवेटेड स्टेशन? डिटेल प्लान

पटना मेट्रो के लिए कुल 26 स्टेशन बनाने की योजना.

हाइलाइट्स

अगस्त 2025 से पटना में मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुरू होने की उम्मीद.पटना मेट्रो: अगस्त से शुरू होगा परिचालन, 26 स्टेशन और दो कॉरिडोर.पटना मेट्रो प्रोजेक्ट: पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर की लंबाई 16.94 किमी होगी. पटना मेट्रो परियोजना के उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर की लंबाई 14.45 किमी.

पटना. बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो ट्रेन का परिचालन इस वर्ष अगस्त से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है. पटना मेट्रो के लिए वर्तमान प्रोजेक्ट के तहत कुल दो कॉरिडोर बनने हैं और इसके तहत 26 स्टेशन बनाए जा रहे हैं. उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर की लंबाई 14.45 किलोमीटर होगी. वहीं, पहले चरण में मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल, और न्यू आईएसबीटी स्टेशन शामिल हैं. पटना मेट्रो का पहला स्टेशन आईएसबीटी एलिवेटेड स्टेशन पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के सामने बनाया जा रहा है. पटना मेट्रो स्टेशन का पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर की लंबाई 16.94 किलोमीटर होगी और दोनों कॉरिडोर के अतर्गत कुल 26 स्टेशन बनाने की योजना पर काम हो रहा है.

पटना मेट्रो के कॉरिडोर-1 में 8 एलिवेटेड और 6 अंडरग्राउंड स्टेशन हैं. वहीं, कॉरिडोर-2 में 5 एलिवेटेड और 7 अंडरग्राउंड स्टेशन हैं. पटना मेट्रो की उत्तर-दक्षिण गलियारे में 12 स्टेशन होंगे. यह लाइन पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन से शुरू होकर न्यू आईएसबीटी पर खत्म होगी. मलाही पकड़ी, खेमनी चक, भूतनाथ, जीरो माइल और न्यू आईएसबीटी स्टेशन प्रमुख हैं. पटना मेट्रो का प्रायोरिटी कॉरिडोर कंकड़बाग के मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक बनाया जा रहा है. इस कॉरिडोर में कुल 11 स्टेशन होंगे, जिसमें से 5 एलिवेटेड और 6 भूमिगत यानी टनल रूट के स्टेशन होंगे.  वहीं, पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर में दानापुर, सगुना मोड़, आरपीएस मोड, पटलिपुत्र, मीठापुर, रामकृष्णा नगर, जगनपुर जैसे प्रमुख स्टेशन हैं.  बता दें कि मेट्रो के पूर्व-पश्चिम गलियारा में 14 स्टेशन का निर्माण किया जाना है. इसी कॉरिडोर में पटना चिड़ियाघर स्टेशन का निर्माण प्रस्तावित है.

9.35 किलोमीटर में बन रहा टनल रूट
पटना जंक्शन और चिड़ियाघर सहित 14 स्टेशनों का निर्माण 363060 करोड़ में होना है. मीठापुर रैम्प से विकास भवन और विकास भवन से रुकनपुरा रैंप तक यह दूरी 9.35 किलोमीटर में टनल में बनना है. इसके पहले भाग में रुकनपुरा राजा बाजार और चिड़ियाघर स्टेशन बनेगा पाटलिपुत्र एलिवेटेड स्टेशन के बाद रुकनपुरा रैंप के विकास भवन तक टनल का निर्माण होगा. इसके निर्माण पर 1377 करोड रुपए खर्च होंगे. दूसरे भाग में विकास भवन विद्युत भवन और पटना जंक्शन स्टेशन का निर्माण होगा.

पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर मेट्रो रूट के स्टेशन तय
इस बीच पटना मेट्रो के पूर्व -पश्चिम गलियारा के स्टेशनों की दूरी की सूची भी लगभग तय हो चुकी है. रुकनपुरा से राजा बाजार के बीच 958.25 मीटर की दूरी होगी. वहीं, राजा बाजार से चिड़ियाघर के बीच 221673 मीटर की दूरी होगी. चिड़ियाघर से विकास भवन तक 1280.7 मीटर की दूरी, विकास भवन से विद्युत भवन तक 1437.52 मीटर की दूरी होगी. जबकि, विद्युत भवन से पटना जंक्शन के बीच की दूरी 1424.021 मीटर और पटना जंक्शन से मीठापुर 2042.50 मीटर की दूरी होगी.

द्रुत गति से चल रहा पटना मेट्रो ट्रेन का काम
बता दें कि पटना मेट्रो निर्माण के लिए जाएगा से 29 मार्च 2023 को एग्रीमेंट हुआ था. लेकिन, अब तक एक बार भी फंड नहीं मिला है, इसमें जैक के निर्माण के लिए पटना मेट्रो को 5100158 करोड रुपए का लोन देने के लिए करार किया गया था. जैक फंड का उपयोग भूमिगत स्टेशन टनल मेट्रो ट्रेन के डिब्बे की खरीदारी सिग्नल सिस्टम लगाने पटरी बिछाने बिजली ओवरहेड सिस्टम लगाने सहित अन्य कार्य में किया जाना है जैक फंड से अब तक दो चरणों में निविदा जारी की गई है.

First Published :

March 02, 2025, 07:09 IST

homebihar

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में कितने टनल रूट और कितने एलिवेटेड स्टेशन? डिटेल प्लान

Read Full Article at Source