पति गया ऑफिस, वापस लौटा तो बीवी के कमरे से आ रही थी आवाजें, उजड़ी दुनिया

1 month ago

Last Updated:March 10, 2025, 12:32 IST

Crime News: ऑफिस से अचानक वापस आए पति को घर से अजीब सी आवाजें आते सुनाई दी. वहीं कमरे के भीतर झांकते ही उसके पैरों से जमीन खिसक गई. उसे समझ आ चुका था कि उसकी दुनिया उजड़ चुकी है और फिर उसने...

पति गया ऑफिस, वापस लौटा तो बीवी के कमरे से आ रही थी आवाजें, उजड़ी दुनिया

हाइलाइट्स

उत्‍तर प्रदेश के बरेली की है यह घटना.पीडि़त स्‍थानीय बैंक में करता था काम.पुलिस ने शुरू की मामले की तफ्तीश.

Crime News: बरेली के नवदिया गांव की एक छोटी सी गलियों में एक ऐसी क़िस्से की शुरूआत हुई, जिसने ना सिर्फ़ एक परिवार की खुशियों को चुराया, बल्कि रिश्तों की परिभाषा को भी बदल दिया. यह कहानी है राजेंद्र की, एक शांत स्वभाव के संविदा कर्मचारी की, जो बरेली के एक बैंक में काम करता था. उसकी जिंदगी के दिन धीरे-धीरे तक़दीर के तामझाम से उलझते गए.

राजेंद्र का जीवन एक सरल रूटीन के तहत चलता था, बैंक में काम, घर लौटना, फिर वही खामोश शामें. लेकिन उसके घर की दीवारों के भीतर एक और कहानी पल रही थी, जो उस वक्त उसके आँखों से छुपी हुई थी. उसकी पत्नी, जो एक समय में उसकी दुनिया थी, अब उस संसार से बाहर कहीं और खो गई थी. राजेंद्र को जब यह पता चला कि उसकी पत्नी की एक और दुनिया है—वह सोशल मीडिया के जरिए किसी युवक से घुल-मिल रही थी, तो उसकी आत्मा जैसे एक ठेस खा गई.

राजेंद्र ने कई बार अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की. उसने घर की इज्जत की दुहाई दी, रिश्ते की अहमियत पर बात की, लेकिन सब व्यर्थ रहा. पत्नी का दिल अब उस युवक में बसा था और हर बार उसकी झूठी बातों ने राजेंद्र को चुप रहने को मजबूर कर दिया. लेकिन, जब राजेंद्र की पत्नी का प्रेमी उसे धमकियां देने लगा, तो एक अजीब सी बेचैनी ने उसे घेर लिया. “तुम बीच में मत आओ, नहीं तो तुम्हारी जिंदगी खतरे में होगी,” ये शब्द राजेंद्र के कानों में गूंजते रहते.

धमकियाँ लगातार बढ़ रही थीं, और एक दिन वह समय आ गया जब राजेंद्र ने जिंदगी छोड़ने का कड़ा फैसला लिया. लोकलाज और डर की वजह से, वह चुपचाप एक ऐसे सफर पर निकल गया, जहां से आज तक कोई वापस नहीं आया है. अपने ही घर में पराया बन चुके राजेंद्र ने खुदकुशी कर ली. परिजनों का आरोप था कि यह सारी समस्याएं राजेंद्र की पत्नी के प्रेमी के द्वारा उत्पन्न की गई थीं, जो अब राजेंद्र के जीवन को नष्ट करने पर तुला हुआ था. धमकियाँ, दबाव और मानसिक तनाव ने उसे यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया.

यह दिलचस्प और हैरान कर देने वाली घटना थाना बिथरी चैनपुर के नवदिया गांव की थी, और जब पुलिस को सूचना मिली, तो वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जांच जारी है, लेकिन सवाल उठता है—कभी अपने रिश्ते को प्यार और विश्वास के साथ निभाने वाली यह पत्नी अचानक क्यों बदल गई? क्या यह सिर्फ़ एक व्यक्ति की गलती थी, या फिर कहीं न कहीं एक टूटते हुए परिवार का इतिहास छुपा हुआ था?

राजेंद्र की कहानी, आज भी उन गलियों में गूंज रही है, जहां उसने अपने टूटते हुए रिश्ते को कभी एक नया मोड़ देने की कोशिश की थी. अब देखना यह है कि इस मामले का अंत कैसे होता है, और क्या सच में परिवार की इज्जत और प्यार कहीं खो गया है?

First Published :

March 10, 2025, 12:32 IST

homecrime

पति गया ऑफिस, वापस लौटा तो बीवी के कमरे से आ रही थी आवाजें, उजड़ी दुनिया

Read Full Article at Source