Last Updated:May 24, 2025, 12:02 IST
Acid Attack News: पति-पत्नी के बीच नोकझोंक कोई नई बात नहीं है, लेकिन कई बार हल्की तकरार गंभीर रूप धारण कर लेती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है.

बेंगलुरु में एक शख्स ने अपनी पत्नी पर टॉयलेट क्लीनर एसिड से हमला कर दिया. (सांकेतिक तस्वीर)
बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी पर टॉयलेट क्लीनर एसिड यानी तेजाब से हमला कर दिया. महिला जब दर्द से चीखने लगी तो आरोपी पति मौके से फरार हो गया. पीड़िता दर्द से कराह रही थी. इतने में पास पड़ोस के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता अब खतरे से बाहर है. पुलिस ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु के नॉर्थ एरिया के सिद्देहल्ली के एनएमएच लेआउट में एक व्यक्ति ने कथित रूप से अपनी पत्नी पर टॉयलेट क्लीनर एसिड उड़ेल दिया. घटना 19 मई की रात हुई. इस गंभीर घटना की वजह पति-पत्नी के बीच मोबाइल पर तेज आवाज़ में गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद बताया गया है. पुलिस के मुताबिक, 44 साल की महिला को सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि, डॉक्टरों ने उनकी हालत को अब खतरे से बाहर बताया है. वह फिलहाल एक स्थानीय अस्पताल में इलाज करा रही हैं.
मोबाइल फोन पर विवाद
पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि रात करीब 9 बजे उसका पति शराब खरीदने के लिए पैसे मांग रहा था. जब उसने इनकार किया, तो पति ने उनसे झगड़ा शुरू कर दिया. बाद में उसने किसी तरह पैसे जुटाए और शराब पीकर घर लौटा. घर लौटने के बाद वह मोबाइल पर तेज आवाज़ में गाने बजाने लगा. जब महिला ने उसे आवाज़ कम करने को कहा, तो दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. इसी दौरान उसने बाथरूम से टॉयलेट क्लीनर का एसिड लाकर महिला के सिर और चेहरे पर डाल दिया.
आरोपी पति फरार
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और महिला को अस्पताल पहुंचाया. आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है. आगे की जांच चल रही है. यह घटना एक बार फिर घरेलू हिंसा की भयावहता को उजागर करती है, जिसमें मामूली विवाद भी घातक रूप ले सकता है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Bangalore,Bangalore,Karnataka