Last Updated:April 01, 2025, 13:18 IST
WhatsApp hack: नागपुर में एक महिला ने अपने पति का व्हॉट्सऐप हैक कर उसकी धोखाधड़ी का खुलासा किया. आरोपी शादीशुदा होते हुए भी कई महिलाओं को फंसाकर ब्लैकमेल करता था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी ह...और पढ़ें

व्हॉट्सऐप हैक मामला
नागपुर की एक महिला ने अपने ही पति का व्हॉट्सऐप हैक कर उसकी काली करतूतों का पर्दाफाश कर दिया. पति अपनी असली पहचान छिपाकर कई महिलाओं को डेट कर रहा था और उन्हें शादी का झूठा वादा देकर संबंध बना रहा था. यही नहीं, उसने कई महिलाओं के अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड कर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
पत्नी ने पुलिस को सौंपे सबूत
शक होने पर महिला ने एक दिन पति का व्हॉट्सऐप खोला और उसकी चैट्स पढ़कर चौंक गई. चैट्स में कई महिलाओं से बातचीत थी, जिनमें वह खुद को कुंवारा बताकर उन्हें प्यार में फंसा रहा था. इसके अलावा, उसने एक नाबालिग लड़की को भी अपना शिकार बनाया था. महिला ने बिना देर किए सारी जानकारी पुलिस को दे दी.
चार साल पहले हुई थी शादी
आरोपी अब्दुल शारिक कुरैशी उर्फ साहिल (33) का नागपुर के टेका नाका इलाके में पान का दुकान है. उसकी पत्नी ने बताया कि उनकी शादी 2021 में हुई थी और उनकी तीन साल की बेटी भी है. शादी के बाद धीरे-धीरे उसे अपने पति के व्यवहार में बदलाव नजर आने लगा. वह घंटों फोन पर व्यस्त रहता और घर पर ध्यान नहीं देता. जब पत्नी ने जांच की तो पूरा सच सामने आ गया.
नाबालिग लड़की से भी ठगी
जांच में सामने आया कि आरोपी ने एक नाबालिग लड़की को भी धोखा दिया था. उसने लड़की से उसकी मां की दी हुई सोने की अंगूठी छीन ली और उसे 30,000 रुपये में बेच दिया. जब यह मामला सामने आया तो लड़की और उसकी मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस जांच में जुटी, अन्य महिलाएं डर के साये में
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. हालांकि, अन्य पीड़ित महिलाओं को भी शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा गया है, लेकिन समाज के डर से वे सामने नहीं आ रही हैं. पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य पीड़िताओं की तलाश में जुटी है.
Location :
Nagpur,Maharashtra
First Published :
April 01, 2025, 13:07 IST