Last Updated:March 02, 2025, 15:55 IST
MoEFCC Recruitment 2025 Sarkari Naukri: पर्यावरण मंत्रालय में नौकरी (Govt Jobs) पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका है. इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें...और पढ़ें

Sarkari Naukri MoEFCC Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
हाइलाइट्स
MoEFCC में 45 साइंटिस्ट पदों के लिए वैकेंसी निकली है.आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च है.चयन प्रक्रिया में इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन शामिल है.MoEFCC Recruitment 2025: पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) में साइंटिस्ट बनने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका है. जिस किसी भी उम्मीदवार के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट moef.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एनवायरमेंट मिनिस्ट्री ने साइंटिस्ट के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
एनवायरमेंट मिनिस्ट्री के इस भर्ती के माध्यम से कुल 45 पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं, तो 30 मार्च तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन बातों को गौर से पढ़ें.
पर्यावरण मंत्रालय में भरे जाने वाले पद
साइंटिस्ट ‘बी’- 04 पद
साइंटिस्ट ‘सी’- 22 पद
साइंटिस्ट ‘डी’- 18 पद
साइंटिस्ट ‘जी’ (डायरेक्टर)- 01 पद
पर्यावरण मंत्रालय में नौकरी पाने की योग्यता
साइंटिस्ट ‘बी’- मरीन बायोलॉजी, मरीन साइंस, ओसेनोग्राफी या संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री/डॉक्टरेट होना चाहिए.
साइंटिस्ट ‘सी’- उम्मीदवारों को बॉटनी, जूलॉजी या संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री/डॉक्टरेट (अनुभव आवश्यक) होना चाहिए.
साइंटिस्ट ‘डी’- लिम्नोलोग्य, एनवायर्नमेंटल साइंस या संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री/डॉक्टरेट (अनुभव आवश्यक) होना चाहिए.
साइंटिस्ट ‘जी’ (डायरेक्टर)- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बॉटनी में मास्टर डिग्री/डॉक्टरेट (फ्लोरिस्टिक सर्वेक्षण/अनुसंधान में व्यापक अनुभव) होना चाहिए.
पर्यावरण मंत्रालय में नौकरी पाने की आयु सीमा
साइंटिस्ट ‘बी’- 35 वर्ष
साइंटिस्ट ‘सी’- 35 वर्ष
साइंटिस्ट ‘डी’- 40 वर्ष
साइंटिस्ट ‘जी’ (डायरेक्टर)- 50 वर्ष
पर्यावरण मंत्रालय में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
साइंटिस्ट ‘बी’- 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये (लेवल-10)
साइंटिस्ट ‘सी’- 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये (लेवल-11)
साइंटिस्ट ‘डी’- 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये (लेवल-12)
साइंटिस्ट ‘जी’ (डायरेक्टर)- 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये (लेवल-14)
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
MoEFCC Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
MoEFCC Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
पर्यावरण मंत्रालय में ऐसे मिलेगी नौकरी
MoEFCC भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के माध्यम से किया जाएगा.
आवेदन की समीक्षा – शैक्षिक योग्यता और अनुभव के आधार पर प्रारंभिक स्क्रीनिंग.
इंटरव्यू – शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन – फाइनल चयन डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर होगा.
First Published :
March 02, 2025, 15:55 IST