Last Updated:March 04, 2025, 13:36 IST
असम विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल के कथित बयान पर AIUDF विधायकों ने हंगामा किया, विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव की मांग की, जिससे सदन की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.

स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल के बंगाली भाषी मुस्लिमों को लेकर बयान पर AIUDF विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया.
हाइलाइट्स
असम विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर हंगामा.AIUDF विधायकों ने विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव की मांग की.सदन की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कठमुल्ला वाले बयान पर मचा विवाद अभी शांत ही हुआ था कि अब मियां को लेकर कही बात पर बवाल मच गया. ताजा मामला असम का है, जहं विधानसभा में मंगलवार को विपक्षी AIUDF विधायकों ने जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल के कथित रूप से बंगाली भाषी मुस्लिम समुदाय के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की मांग की. इस दौरान सदन में भारी हंगामा हुआ, जिसके कारण विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी को 20 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
AIUDF विधायक रफीकुल इस्लाम ने प्रश्नकाल के समाप्त होने के बाद विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने का आग्रह किया. हालांकि, अध्यक्ष ने इसे खारिज कर दिया, यह कहते हुए कि प्रस्ताव नियमों के अनुरूप नहीं है.
इस्लाम ने कहा कि एक मंत्री की तरफ से पूरे समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करना गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने आरोप लगाया कि सिंघल ने हाल ही में अपनी विधानसभा क्षेत्र धेकियाजुली में बयान दिया था कि ‘मियां’ समुदाय के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्पष्ट कर दिया कि वह एक पूरे समुदाय को पसंद नहीं करते. उन्हें मंत्री पद से हटाया जाना चाहिए और अगर वह पद पर बने रहते हैं तो उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.’
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह समुदाय की भावनाओं के प्रति सहानुभूति रखते हैं, लेकिन नियमों के अनुसार विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया जा सकता. इसके बाद भी AIUDF विधायक अपनी मांग पर अड़े रहे और सदन में हंगामा जारी रखा, जिससे अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 04, 2025, 13:36 IST