Ukraine America Mineral Deal: व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ तीखी बहस होने के बाद अब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के तेवर कोमल पड़ गए हैं. वह
अमेरिका के साथ मिनरल समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं. जेलेंस्की का यह बयान रविवार 2 मार्च 2025 को लंदन में यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन में यूक्रेन को मिले समर्थन के बाद आया. शिखर सम्मेलन यूक्रेन के भविष्य और यूरोप के साथ उसके संबंधों पर केंद्रित था.
समझौता करेंगे जेलेंस्की
जेलेंस्की ने कहा,' अगर हम मिनरल समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए सहमत हुए, तो हम इस पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने यह भी कहा अगर दोनों पक्ष तैयार हैं, तो मेज पर मौजूद समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, हालांकि इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं थी कि अमेरिका दोनों पक्षों द्वारा तैयार किए गए और हस्ताक्षर के लिए तैयार समझौते को जारी रखने के लिए तैयार है या नहीं.
जंग रोकने की योजना पर काम करेंगे
अमेरिका के ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने कहा कि अगर वह लड़ाई जारी रखना चाहते हैं तो समझौता बेमानी हो जाएगा. जेलेंस्की ने कहा है कि वह पहले अमेरिका से रूस के साथ युद्ध खत्म करना चाहते हैं, लेकिन इससे पहले अपने देश की सुरक्षा की गारंटी चाहते हैं. इस बीच, फ्रांस और ब्रिटेन ने शांति प्रयासों को गति देने की कोशिश की, जिसके प्रति खास आग्रह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दिखाया गया, जबकि जेलेंस्की ने इसके प्रति संदेह जताया है. स्टार्मर ने कहा कि वह और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जेलेंस्की के साथ मिलकर एक शांति योजना बनाएंगे और इसे ट्रंप के समक्ष रखेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस 1-2 अन्य देश यूक्रेन के साथ मिलकर लड़ाई रोकने की योजना पर काम करेंगे और फिर वे उस योजना पर अमेरिका के साथ चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें- कैसा होता है लेबर पेन का दर्द, बॉयफ्रेंड को अस्पताल ले गई महिला; गले पड़ गई आफत
जेलेंस्की की मदद करेगा यूरोप
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक योजना का सुझाव देते हुए कहा,' शुरुआत में युद्धविराम हवाई, समुद्री और ऊर्जा अवसंरचना को कवर करेगा न कि जमीनी लड़ाई को क्योंकि जमीनी निगरानी करना मुश्किल होगा.' ब्रिटेन और फ्रांस ने शांति अभियान के दौरान सैनिकों को तैनात करने की पेशकश की है. स्टार्मर ने कहा,' हम स्थायी शांति की तुरंत जरूरत पर ट्रंप से सहमत हैं. अब हमें मिलकर काम करना होगा, लेकिन यूरोप को इसमें अहम भूमिका निभानी होगी.' शिखर सम्मेलन में NATO के महासचिव मार्क रूटे ने कहा,' यूरोप रूस का सामना करने के लिए यूक्रेन की मदद को तैयार है.' मैक्रों ने कहा कि यूरोपीय देशों को अपने रक्षा खर्च को अपने GDP के 3-3.5 प्रतिशत के बीच बढ़ाना चाहिए, जो NATO के 2 प्रतिशत के लक्ष्य से ऊपर है. ट्रंप ने मांग की है कि यूरोपीय अपने रक्षा खर्च को बढ़ाएं. मैक्रों ने यह भी बताया कि रूस अपनी GDP का 10 प्रतिशत रक्षा पर खर्च कर रहा है. ( इनपुट-आईएएनएस)