Last Updated:March 27, 2025, 12:48 IST
Railway : केरल के रेलवे स्टेशनों पर पार्किंग चार्ज 20-30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. तिरुवनंतपुरम के कषक्कुट्टम स्टेशन पर नई दरें लागू हो चुकी हैं. इतना ही नहीं अब दोपहिया वाहनों के साथ हेलमेट स्टो...और पढ़ें

रेलवे की तरफ से यह कदम उठाया गया. (File Photo)
हाइलाइट्स
केरल में रेलवे स्टेशनों पर पार्किंग चार्ज 20-30% बढ़ा दिया गया है.तिरुवनंतपुरम स्टेशन पर नई दरें लागू हो चुकी हैं.हेलमेट स्टोर करने के लिए एक्स्ट्रा 10 रुपये देने होंगे.नई दिल्ली. अगर आप केरल में रहते हैं और अपने किसी सगे संबंधी को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने जा रहे हैं तो जरा रेलवे के इस नए फरमान को गौर से पढ़ लीजिए. केरल के रेलवे स्टेशनों पर पार्किंग चार्ज बढ़ने जा रहा है. फरवरी में इसे लेकर आदेश पारित किया गया था. तिरुवनंतपुरम के कषक्कुट्टम रेलवे स्टेशन पर नई दरें लागू भी की जा चुकी हैं. नई व्यवस्था के तहत 20 से 30 प्रतिशत तक किराया बढ़ाने की योजना है. इतना ही नहीं अब दो पहिया वाहन के साथ हेलमेट स्टोर करने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए एक्स्ट्रा 10 रुपये देने होंगे. फिलहाल यह व्यवस्था केरल में की जा रही है. भविष्य में अन्य राज्यों में भी ऐसा किया जा सकता है.
केरल के मातृभूमि मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग चार्ज पहले 2 घंटे तक 10 रुपये, फिर 2 से 8 घंटे तक 20 रुपये और 8 से 24 घंटे तक 30 रुपये होगा. इसी तर्ज पर ऑटो और कारों के लिए यह शुल्क पहले दो घंटे तक 30 रुपये, अगले आठ घंटे तक 50 रुपये और 24 घंटे के लिए 80 रुपये निर्धारित किया गया है. दोपहिया वाहनों के लिए मासिक पार्किंग शुल्क अब 600 रुपये होगा.
हेलमेट स्टोर करने की व्यवस्था
रेलवे की तरफ से दो पहिया वाहन चालाकों के लिए हेलमेट स्टोर करने की व्यवस्था भी की गई है. इसके अलावा हेलमेट को स्टोरेज में रखने के लिए अलग से 10 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. बताया गया कि इससे पहले रेलवे पार्किंग चार्ज में आखिरी बार संशोधन 2017 में हुआ था. उस समय शुल्क राजस्व श्रेणियों के आधार पर लगाया जाता था. केरल में तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, कोझिकोड और एर्नाकुलम जैसे प्रमुख स्टेशन इस प्रणाली के तहत थे. अब इस वर्गीकरण में बदलाव देखने को मिलेगा. वर्तमान में, अमृत भारत योजना के तहत तिरुवनंतपुरम और पलक्कड़ डिवीजनों के 34 रेलवे स्टेशनों का 300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से रीनोवेशन चल रहा है. इनमें से कई स्टेशन NSG (नॉन-सबअर्बन ग्रेड) श्रेणी चार और पांच में आते हैं, जहां संशोधित पार्किंग चार्ज लागू होगा. इसके अलावा, कुछ उच्च राजस्व वाले स्टेशनों पर, जो इस योजना में शामिल नहीं हैं, रेलवे ने बेहतर पार्किंग और अन्य सुविधाएं शुरू की हैं, जिसके चलते शुल्क में और वृद्धि हुई है.
ऑनलाइन होगी व्यवस्था
रेलवे ने पार्किंग रसीदों को प्रिंटिंग सिस्टम के जरिए जारी करने की व्यवस्था की है, ताकि पार्क किए गए वाहनों की सटीक जानकारी रखी जा सके. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह आठ साल में पहली बढ़ोतरी है और इसमें केवल उचित वृद्धि की गई है. उन्होंने जोर देकर कहा कि स्टेशनों पर यात्रियों के फायदे के लिए बेहतर सुविधाएं भी शुरू की गई हैं. उनका तर्क है कि बढ़ी हुई लागत और सुधारों को देखते हुए यह कदम जरूरी था.
First Published :
March 27, 2025, 12:48 IST