The Resistance Front declared as Terrorists: संयुक्त राज्य अमेरिका ने गुरुवार को 'द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF)' को आतंकवादी घोषित कर दिया, जिसने 22 अप्रैल को भारत में पहलगाम आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली थी. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने 'द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF)' आतंकवादी संगठन को लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा और प्रतिनिधि बताया है, जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी समूह है और पाकिस्तान में स्थित है. बता दें कि इस साल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे और ज्यादातर आम नागरिक थे.
(खबर अपडेट हो रही है...)