Live now
Last Updated:August 16, 2025, 08:05 IST
Today Live Updates: देश में मानसून की बारिश से तबाही, दिल्ली, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से जनजीवन प्रभावित. मुंबई में लैंडस्लाइड से 2 की मौत, दिल्ली में दरगाह ढहने से 6 क...और पढ़ें

पूरे देश में मानसून की बारिश ने तबाही मचा दी है. दिल्ली से लेकर हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर तक, भारी बारिश और लैंडस्लाइड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. मुंबई के विक्रोली में देर रात हुए लैंडस्लाइड में 2 लोगों की जान चली गई और 2 लोग घायल हुए. उधर दिल्ली में शुक्रवार को हुमायूं के मकबरे के पास की दरगाह के हिस्से के ढहने से 6 लोगों की मौत हो गई.
उधर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 पहुंच गई है और करीब 100 लोग अभी भी लापता हैं. ऐसे में हताहतों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में सेना ने बाढ़ में फंसे 4 लोगों को तीसरे दिन रेस्क्यू किया, लेकिन इन घटनाओं ने देश की आपदा प्रबंधन व्यवस्था और बुनियादी ढांचे पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
August 16, 2025 08:05 IST
Mumbai Rain Alert:पानी-पानी हुई मुंबई, IMD ने जारी किया बारिश का रेड अलर्ट, विक्रोली में जमीन धंसने से 2 की मौत
मुंबई में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां विक्रोली (पश्चिम) के वर्षा नगर स्थित जनकल्याण सोसायटी में भूस्खलन की घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ब्रिहनमुंबई नगर निगम (BMC) ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल मौके पर मौजूद रहे.
इस बीच, मुंबई और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश जारी है. जगह-जगह जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, नासिक, पुणे, सतारा और जलगांव में ऑरेंज अलर्ट लगाया गया है, जहां भारी बारिश और गरज-चमक के साथ तूफान की संभावना जताई गई है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 16, 2025, 08:00 IST