Last Updated:July 21, 2025, 14:25 IST
Green Hydrogen Plant : इन्फ्रा सेक्टर की कंपनी एलएंडटी और इंडियन ऑयल ने हरियाणा के पानीपत में देश का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट लगाने की तैयारी कर ली है. इसके तहत हर साल 10 हजार टन ग्रीन हाइड्रोजन का उ...और पढ़ें

देश में ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है.
हाइलाइट्स
हरियाणा के पानीपत में बनेगा सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन प्लांटएलएंडटी और इंडियन ऑयल मिलकर करेंगे 10,000 टन ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादनयह परियोजना राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन का समर्थन करती हैनई दिल्ली. हरियाणा के औद्योगिक शहर माने जाने वाले पानीपत को एक और बड़ा तोहफा मिलने वाला है. इस शहर में पहले से ही हजारों छोटे-बड़े उद्योग चल रहे हैं और अब लार्सन एंड ट्रूबो (एलएंडटी) और इंडियन ऑयल ने मिलकर देश का सबसे बड़ा हाइड्रोजन प्रोजेक्ट लगाने का मसौदा तैयार किया है. इन्फ्रा सेक्टर की कंपनी एलएंडटी ने सोमवार को बताया कि उसकी इकाई हरियाणा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की पानीपत रिफाइनरी में देश का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करेगी.
यह परियोजना राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य भारत को ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन और प्रौद्योगिकी के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है. लार्सन एंड टुब्रो की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एलएंडटी एनर्जी ग्रीनटेक लिमिटेड द्वारा स्थापित किया जाने वाला यह संयंत्र केंद्र के राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन का समर्थन करते हुए अगले 25 वर्ष साल इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) को प्रति वर्ष 10,000 टन ग्रीन हाइड्रोजन की सप्लाई करेगा.
यह देश का पहला बड़ा प्रोजेक्ट होगा
एलएंडटी के उप प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष सुब्रमण्यम शर्मा ने कहा कि भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करने का निर्णय देश के ऊर्जा बदलाव का नेतृत्व करने की हमारी रणनीति की पुष्टि करता है. यह दीर्घकालिक परियोजना न केवल आईओसीएल के साथ हमारी साझेदारी को और मजबूत बनाती है, बल्कि बड़े पैमाने पर स्वच्छ ऊर्जा समाधान प्रदान करने की हमारी क्षमता को भी आगे ले जाने का काम करेगी.
देश में कितना ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन
इंडियन ऑयल, अडानी ग्रीन एनर्जी सहित देश की कई प्रमुख कंपनियां ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट लगा रही हैं. अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 5 मेगावाट का प्लांट गुजरात के कच्छ में लगाया है. इसके अलावा इंडियन ऑयल ने 100 फीसदी शुद्धता वाले ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र को असम में स्थापित किया है. एक और सरकारी कंपनी एनटीपीसी ने ग्रीन एनर्जी का प्रोजेक्ट आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में लगाया है, जो रोजाना 1,200 टन ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करेगा.
क्या है ग्रीन हाइड्रोजन एनर्जी
ग्रीन हाइड्रोजन एनर्जी को बनाने के लिए पानी का उपयोग किया जाता है. पानी से हाइड्रोजन और ऑक्सीजन को अलग करके एक तरल गैस बनाई जाती है, जिसका इस्तेमाल ट्रेन, बस और वाहनों में किया जाता है. इसे उद्योगों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस प्रक्रिया में सौर अथवा पवन ऊर्जा से बनाई बिजली का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे किसी तरह के कार्बन का उत्सर्जन नहीं होता और पर्यावरण सुरक्षित रहता है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi