'पास्ता को करी पत्ते का तड़का...' कंगना रनौत का राहुल गांधी पर हमला

1 month ago

नई दिल्ली. एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना रनौत अपनी तीखे बयान-बाजी को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रही हैं. मंडी से सांसद चुने जाने के बाद कंगना लगातार पॉलिटिकल मुद्दों पर अपनी राय देकर विपक्ष के घेरने की कोशिश करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने नेता विपक्ष राहुल गांधी पर जाति वाले मामले में कटाक्ष किया है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ ऐसा शेयर कर दिया, जो अब सुर्खियों में है.

कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर लोकसभा में जाति को लेकर किए गए सवाल पर तंज कसा है. राहुल गांधी का कहना था कि अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में उनको बेइज्जत किया और गाली दी. अब मंडी सांसद ने नेता विपक्ष का पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल भी लोगों से जाति पूछते दिख रहे हैं. इस वीडियो के साथ कंगना अब राहुल गांधी पर तंज कसती नजर आ रही हैं.

कंगना ने राहुल गांधी पर कसा तंज
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में राहुल गांधी के पुराने वीडियो के साथ एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा- ‘अपनी जात का कुछ पता नहीं, नानू मुस्लिम, दादी पारसी, मम्मी क्रिश्चन और खुद ऐसा लगता है जैसे पास्ता को करी पत्ते का तड़का लगाकर खिचड़ी बनाने की कोशिश की हो. इनको सबकी जात पता करनी है.. कंगना यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे लिखा- वह सरेआम लोगों से उनकी जाति कैसे पूछ सकते हैं? राहुल गांधी पर शर्म आती है.’

kangana Ranaut, kangana Ranaut Post, Kangana Ranaut takes dig on Rahul Gandhi, kangana Ranaut Insta Story for rahul gandhi, kangana Ranaut on Rahul Gandhi, anurag thakur, कंगना रनौत, राहुल गांधी

कंगना रनौत का पोस्ट.

क्या था मामला
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर पर इल्जाम लगाया था कि उन्होंने यूनियन बजट सेशन के दौरान उन्हें गाली दी और बेइज्जत किया. अनुराग ने कहा था, ‘जिनकी खुद की जाति का पता नहीं वे जाति जनगणना की बात कर रहे हैं.’ हालांकि बाद में अनुराग ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा था, ‘मैंने कहा था कि जिनको जाति के बारे में पता नहीं वे जनगणना के बारे में बात कर रहे हैं. मैंने किसी का नाम नहीं लिया.’

कंगना रनौत का राजनीतिक करियर
आपको बता दें कंगना ने इस साल लोकसभा चुनाव जीता और हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद चुनी गईं. उन्होंने पिछले हफ्ते संसद में अपना पहला भाषण दिया था.

Tags: Kangana Ranaut, Rahul gandhi

FIRST PUBLISHED :

August 1, 2024, 13:20 IST

Read Full Article at Source