पिता की मौत ने दिया सदमा, नाना-मामा आए साथ, बेटी ने 10वीं में किया जिला टॉप

1 week ago

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. यदि घर के कमाने वाले की मृत्यु हो जाती है, तो पूरा परिवार टूट जाता है. ऐसे में परिवार की स्थिति और खराब होने लगती है. इसी में बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर भी एक बड़ा संकट पड़ने लगता है. लेकिन, मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां पर पिता की मृत्यु के बाद बेटी के सामने पढ़ाई का एक संकट खड़ा हो गया था. लेकिन, नाना और मामा ने सहयोग किया बेटी को शिक्षा ग्रहण करवाई. अब बेटी ने मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की ओर से जारी हुए कक्षा दसवीं के रिजल्ट में बुरहानपुर जिले में 484 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. बेटी ने 96% अंक प्राप्त किए है. बेटी की उपलब्धि पर पूरे परिवार में उत्साह का माहौल है.

लोकल 18 की टीम को बुरहानपुर जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा दसवीं में जिले में टॉप करने वाली गौरी फेंगड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 साल पहले पिता कन्हैया फेंगडे़ की मृत्यु हो गई थी. नाना कांतिलाल पन्नालाल बारी जो पान की दुकान चलाते थे. उन्होंने बेटी कविता का और नातिन गौरी का सपना नहीं टूटने दिया. शिक्षा ग्रहण करने में सहयोग कर आज बेटी ने जिले में टॉप किया है. इस उपलब्धि पर बेटी को पूरे परिवार ने मिठाई खिलाकर बधाई दी. बेटी अब डाटा साइंटिस्ट बनना चाहती है. बेटी का कहना है कि जब मुझे कुछ समझ में नहीं आता था, तो मैं यूट्यूब से देखकर पढ़ाई करती थी. रोजाना 3 घंटे  पढ़ाई की है. मैं सेवा सदन हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई कर रही हूं.

मां चलाती हैं ब्यूटी पार्लर
गौरी की मां कविता फेंगड़े ब्यूटी पार्लर का घर में ही संचालन करती हैं. जब बेटी के जिले में कक्षा दसवीं में टॉप करने की सूचना लगी, तब मां अपने घर में मौजूद ग्राहकों का फेशियल कर रही थी. मां का कहना है कि मेरे पति की मौत के बाद में मेरे सभी सपने टूट गए थे. लेकिन मेरे माता-पिता और भाइयों ने मुझे सहयोग किया है. आज मैं उनका धन्यवाद करती हूं.

.

Tags: Education, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Mp board results

FIRST PUBLISHED :

April 24, 2024, 20:39 IST

Read Full Article at Source