Last Updated:September 17, 2025, 09:41 IST
PM Modi Birthday: पीएम मोदी को राहुल गांधी ने जन्मदिन की बधाई दी है. राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पीएम मोदी को हैप्पी बर्थडे. उन्होंने पीएम मोदी के स्वस्थ जीवन की कामना की.

PM Modi Birthday News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. पीएम मोदी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर राहुल गांधी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पीएम मोदी को जन्मदिन की बहुत बधाई. पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति समेत देशभर के नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर उनके नेतृत्व और विकास कार्यों की सराहना की जा रही है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं.’ वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु प्रदान करे.’
इससे पहले पीएम मोदी ने जन्मदिन की शुभकामनाएं के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार राष्ट्रपति जी. 140 करोड़ देशवासियों के स्नेह और सहयोग से हम सशक्त, समर्थ और स्वावलंबी भारतवर्ष के निर्माण के लिए सदैव समर्पित रहेंगे. इस दिशा में आपके विजन और विचार हमारे लिए बहुत प्रेरणादायी हैं.’
उपराष्ट्रपति को जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, ‘आपके शुभकामना संदेश के लिए धन्यवाद, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन. आपकी शुभकामनाएं राष्ट्र की सेवा के लिए मेरे संकल्प को और मजबूत करती हैं.’ इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘एक्स’ पर अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘भारत के प्रधानमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. परिश्रम की पराकाष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने असाधारण नेतृत्व से आपने देश में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति का संचार किया है. आज विश्व समुदाय भी आपके मार्गदर्शन में अपना विश्वास प्रकट कर रहा है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें व अपने अद्वितीय नेतृत्व से राष्ट्र को प्रगति के नए शिखरों पर पहुंचाएं.’
उपराष्ट्रपति ने अपने संदेश में लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके दूरदर्शी नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत पहचान बना रहा है और विकसित राष्ट्र के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है. आपके दीर्घ, स्वस्थ और मातृभूमि की सेवा में समर्पित जीवन की कामना करता हूं.’
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 17, 2025, 09:31 IST