'पीछे मत हटना, संसद को भरोसे में लीजिए' ट्रंप के टैरिफ वार पर गरजे मनीष तिवारी

6 hours ago

Last Updated:August 07, 2025, 16:07 IST

Trump Tariffs: ट्रंप टैरिफ पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि 'सरकार को सीधी रीढ़ दिखानी होगी.' वहीं, कार्ति चिदंबरम ने कहा कि 'सरकार को सभी दलों को साथ लेकर चलना चाहिए.'

'पीछे मत हटना, संसद को भरोसे में लीजिए' ट्रंप के टैरिफ वार पर गरजे मनीष तिवारीट्रंप टैरिफ पर भड़के कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और कार्ति चिदंबरम (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद देश में सियासी घमासान तेज हो गया है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और कार्ति चिदंबरम ने मोदी सरकार को घेरते हुए गंभीर सवाल उठाए हैं. इन नेताओं ने सरकार पर ‘कूटनीतिक दृढ़ता की कमी’ और ‘पारदर्शिता न होने’ का आरोप लगाया है. मनीष तिवारी ने News18 से बातचीत में कहा, ‘सरकार को बताना चाहिए कि ट्रंप आखिर भारत के साथ क्या करना चाहते हैं? ये धमकी और दबाव की राजनीति क्यों हो रही है? सरकार को सीधी रीढ़ दिखानी होगी. यह पूरी तरह अभूतपूर्व है.’ उन्होंने यह भी मांग की कि सरकार संसद को भरोसे में ले और स्पष्ट रूप से बताए कि टैरिफ वार की स्थिति क्या है. ‘आपको एक समग्र बयान देना चाहिए कि अमेरिका के साथ बातचीत कहां तक पहुंची है. सिर्फ एक लाइन बोलने से काम नहीं चलेगा,’ उन्होंने कहा.

‘मोदी-ट्रंप की दोस्ती कहां गई?’

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘जिस विशेष रिश्ते की बात सरकार करती थी, वो अब कहां गया? ट्रंप की धमकियों से साफ है कि वो रिश्ता केवल दिखावा था.’ उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को सभी दलों की बैठक बुलाकर भविष्य की रणनीति पर चर्चा करनी चाहिए. ‘सरकार को सभी दलों को साथ लेकर चलना चाहिए. बैकचैनल डिप्लोमेसी नाकाम हो चुकी है. अब खुलकर नीति बनानी होगी,’ चिदंबरम ने कहा.

उन्होंने यह भी चेताया कि यदि टैरिफ वॉर यूं ही चलता रहा तो दवाओं और वस्त्र जैसे क्षेत्रों पर भी असर पड़ सकता है.

मोदी का पलटवार: किसानों के लिए सब कुछ कुर्बान

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रंप के टैरिफ फैसले पर सख्त प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों पर कभी समझौता नहीं करेगा. मैं जानता हूं कि मुझे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है, लेकिन मैं तैयार हूं. भारत अपने ग्रामीणों के साथ अडिग खड़ा है.’

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 07, 2025, 16:04 IST

homenation

'पीछे मत हटना, संसद को भरोसे में लीजिए' ट्रंप के टैरिफ वार पर गरजे मनीष तिवारी

Read Full Article at Source