पीछे से धक्‍का मार रहे थे फिर... नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन भगदड़ का सच

3 weeks ago
February 16, 2025, 07:09 ISTnation NEWS18HINDI

नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर शनिवार रात महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रही ट्रेनों में सवार होने के दौरान भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि इससे भी ज्‍यादा तादाद में लोग घायल हो गए. न्‍यूज18 इंडिया के संवाददाता जावेद मंसूरी ने हादसे के चश्‍मदीदों से बात की. LNJP की मोर्चरी के बाहर मृतकों के परिजनों का पहुंचना जारी है. गिरधारी की मामी ललिता देवी(35) की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मौत हो गई. हादसे के वक्त गिरधारी अपनी मामी के साथ था. गिरधारी अपनी के मामी के साथ पटना से आए थे और पानीपत जाना था. पूरी घटना के बारे में गिरधारी ने विस्तार से बताया.

Editor picture
Read Full Article at Source